सड़क हादसा,आगे चल रहे ट्रेलर में घुसी कार,एक की मौत,तीन घायल

shreecreates

बीकानेर , 15 जुलाई। लूणकरणसर उपखंड के कालू थाना क्षेत्र में सहजरासर की रोही में भारतमाला सङक पर आगे चल रहे ट्रेलर ट्रक के पीछे कार घुसने से कार सवार एक महिला सहित चार घायल हो गए।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

घायलों को तुरंत बीकानेर अस्पताल पहुचाया।जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।कालू थाना के ए एस आई रामनिवास मीणा ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 5 बजे कालू थाना क्षेत्र के सहजरासर की रोही में भारतमाला सङक पर बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ट्रक में पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे घुस गई।

pop ronak

हादसे में कार चालक श्रवण (33),सीमा (25),कार्तिक (17),मुकेश निवासी वार्ड 2 रावतसर घायल हो गएं।घायलों को पुलिस के पहुंचने से पहले ही टोल एम्बुलेंस से बीकानेर अस्पताल पहुचाया दिया गया। ए एस आई रामनिवास मीणा ने बताया कि उपचार के दौरान श्रवण की मौत होने की सूचना मिली है।
उन्होंने बताया कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवाया तथा ट्रेलर ट्रक को कालू थाना में खङा किया है।समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *