बीकानेर से झुंझुनूं जा रहे चार रेजीडेंट डॉक्टर्स घायल, पिकअप के ड्राइवर की मौत

  • बीकानेर-चूरू मार्ग पर सड़क हादसा

बीकानेर , 7 फ़रवरी। बीकानेर-चूरू सीमा पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार रेजीडेंट डॉक्टर्स गंभीर रूप से घायल हो गए। इन चारों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर किया गया है। हादसा परसनेऊ गांव के पास नेशनल हाइवे पर हुआ है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

नेशनल हाइवे पर करीब 11 बजे एक पिकअप एवं कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कार में सवार सभी चार जनों को गंभीर चोटें लगी। घायलों में चारों रेजीडेंट डॉक्टर्स है। इनमें दो युवक व दो युवतियां है। इन्हें गंभीर अवस्था में रैफर किया गया है। ये लोग बीकानेर से झुंझुनूं के लिए जा रहे थे। इनमें रेजीडेंट डॉ. गरिमा गहलोत, डॉ. ईशा गुप्ता, डॉ. घनांशु पूनिया और डॉ. हरेन्द्र सिंह शामिल है। ये चारों ब्रेजा कार में जा रहे थे। परसनेऊ के पास ब्रेजा गाड़ी पिक अप से टकराई। पिकअप चालक की मौत हो गई। चार इंटर्न झूंझनू जा रहे थे पोस्टिंग के लिए जा रहे थे।

pop ronak

घटना राजलदेसर थाना क्षेत्र की है जहां थानाधिकारी कमलेश कुमार मय पुलिस बल पहुंचे हैं। भीड़ के सहयोग से घायलों को निकाला गया। घटना के बाद मौके पर ही चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। 108 से घायलों को बीकानेर के लिए रवाना किया गया। सभी घायलों का बीकानेर ट्रोमा सेन्टर में इलाज शुरू हो गया है।

CHHAJER GRAPHIS

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *