रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा बी.के.वी. माहेश्वरी स्कूल में वॉटर बेल प्रोजेक्ट की शुरुआत


बीकानेर , 4 अप्रैल। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या ने बच्चों के स्वास्थ्य और जल सेवन की आदत को प्रोत्साहित करने हेतु बी.के.वी. माहेश्वरी स्कूल में ‘वॉटर बेल प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की। रोटरी क्लब अध्यक्षा प्रियंका बैद ने बताया कि यह राजस्थान में अपनी तरह की पहली पहल है, जो कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के मार्गदर्शन में की जा रही है, और इसे जल्द ही सभी विद्यालयों में लागू करने का प्रयास है। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. विष्णु दत्त जोशी, कृष्ण मोहन शर्मा, विनोद कल्ला, डॉ. ललिता चाहर, डॉ. सुधा सोनी, श्रीमती चंद्रकांता लोहिया और तोलाराम पेड़ीवाल उपस्थित रहे।



इस अवसर पर क्लब की सदस्याएं एजी डॉ. निशिता सुराना, अनुराधा चांडक, वर्षा छल्लानी, जागृति बोथरा, विनिता सावनसुखा, सीमा गट्टानी, भारती गहलोत और सुषमा मोहता भी मौजूद रहीं और बच्चों को पानी की बोतलें वितरित कीं। रोटरी क्लब आध्या इस अभियान के तहत 1100 बोतलें वितरित करेगा ताकि अन्य स्कूलों में भी यह संदेश फैले। बी.के.वी. स्कूल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि यह योजना न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के लिए भी नियमित रूप से लागू की जाएगी, और दिन में दो बार वॉटर बेल बजाई जाएगी।

