रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा-साहित्य पुरस्कारों की आवेदन तिथि बढ़ाई गई – अब 14 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन


बीकानेर, 9 जुलाई । राजस्थानी भाषा और साहित्य को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले राज्य स्तरीय साहित्य पुरस्कारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 14 अगस्त 2025 कर दिया गया है। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दीनदयाल व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों के माध्यम से विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले राजस्थानी साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष चार प्रमुख पुरस्कार दिए जाएंगे: पुरस्कार विवरण:




- कला-डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार (₹51,000). किसी वरिष्ठ साहित्यकार के संपूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित सर्वोच्च सम्मान।
- खीवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार (₹21,000). गद्य विधा (कहानी, नाटक, उपन्यास, यात्रा संस्मरण, रेखाचित्र, व्यंग्य, लघुकथा आदि) में पिछले 10 वर्षों में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ कृति हेतु।
- बृज-उर्मी अग्रवाल राजस्थानी काव्य पुरस्कार (₹11,000). राजस्थानी काव्य विधा पर आधारित श्रेष्ठ पुस्तक के लिए।
- राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार (₹5,000). बाल साहित्य पर केंद्रित उत्कृष्ट कृति के लिए।
पुरस्कार समिति के संयोजक मनमोहन कल्याणी ने बताया कि ये पुरस्कार भारत में कहीं भी निवास करने वाले राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों के लिए खुले हैं। विजेताओं को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित विशेष सम्मान समारोह में चैक, शॉल, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।


आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन रोटरी क्लब द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरकर निम्न पते पर भेजें:
रोटे. मनमोहन कल्याणी, कल्याणी प्रिण्टर्स, अलख सागर रोड, बीकानेर-334001
आवेदन प्रारूप व नियमावली प्राप्त करने के लिए ईमेल करें:
mmkal2010@gmail.com साहित्यकारों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते आवेदन भेजें और इस साहित्यिक सम्मान के सहभागी बनें।