रोटरी का राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा समारोह हुआ सम्पन्न

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri


बीकानेर ,29 अक्टूबर।
रोटरी क्लब द्वारा 9 वां राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा सम्मान समारोह रविवार को रोटरी भवन में आयोजित किया गया। समारोह में अतिथियों ने ‘‘कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार’’ वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ को प्रदान किया गया। कोटा के जितेन्द्र निर्मोही को ‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी स्मृति गद्य पुरस्कार’ दिया गया। सुरतगढ़ के हरिमोहन सारस्वत को ‘ब्रज उर्मी अग्रवाल राजस्थानी पद्य पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत साहित्यकारों को शॉल, स्मृति चिन्ह् और नगद राशि प्रदान कर अंलकृत किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के निर्देशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि वर्तमान युग में भाषा ही सम्प्रेषण कि नई तकनीकों के माध्यम से राजस्थानी भाषा का प्रभावी प्रसार किया जा सकता हैं। भाषा और संस्कृति में लेखन या सृजन कालजयी होता हैं। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार को अन्य संस्थाओं के लिए प्ररेणादायी बताया।
पुरस्कृत साहित्यकारों की ओर से अपनी बात रखते हुए साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के साथ अपनी मातृ भाषा राजस्थानी के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी प्रान्त 3053 के प्रान्तपाल रोटेरियन पवन खण्डेलवाल ने कहा की रोटरी द्वारा किये जा रहे राजस्थानी भाषा संवर्द्धन के लिए आयोजित सम्मान समारोह भावी पीढ़ी को मातृ भाषा में अपनी संस्कृत से रूबरू करवायेगा। समारोह के संयोजक पूर्व प्रान्तपाल रोटे. अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया की रोटरी क्लब बीकानेर गत 9 वर्षों से राजस्थानी भाषा के राज्य स्तरीय पुरस्कारों का पारदर्शिता के साथ किया जाता है। रोटरी क्लब में नवाचार के लिए स्किल डवलपमेंट के तहत 30 युवाओं को 3 माह तक रेफ्रिजेशन का निःशुल्क प्रशिक्षिण देकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये।
पुरस्कृत साहित्यकारों का परिचय पृथ्वीराज रतनू, एस.जी. सोनी और सुनील गुप्ता ने प्रस्तुत किया। रोटे. मनमोहन कल्याणी ने प्रारम्भ में स्वागत भाषण दिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरीश कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।
समारोह में समाजसेवी चम्पालाल डागा, साहित्यकार श्याम महर्षि, बुलाकी शर्मा, ओम प्रकाश सारस्वत, सुरजाराम राजपुरोेहित, डॉ. नन्दलाल वर्मा, सुधा आचार्य, डॉ. बसन्ती हर्ष, डॉ. सुमन बिस्सा, आनन्द गौड़ व्यास, रवि पुरोहित, नीरज दैया, राजेन्द्र जोशी, राजेन्द्र बोथरा, दिनेश सक्सेना, डॉ. एम.एल. जांगिड़, शंकर सिंह राजपुरोहित, रोटे. दिनेश आचार्य,रोटे.दीनदयाल व्यास, रोटे. सुनील सारड़ा, रोटे. विजय कुमार हर्ष, रोटे. मुकेश, रोटे. दलीप जागीवाल, रोटे. शशिमोहन मुंधड़ा, रोटे. तोलाराम पेड़ीवाल,रोटे. किशन मुंधड़ा आदि उपस्थित रहे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *