प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों में आरटीओ कार्यालय बंद, आमजन परेशान



बीकानेर, 20 मई | (विशेष संवाददाता) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 22 मई को बीकानेर जिले के देशनोक-पलाना क्षेत्र में प्रस्तावित दौरा जहां एक ओर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियों का केंद्र बन गया है, वहीं इससे आमजन की मूलभूत सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। बीकानेर आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के सभी अधिकारी एवं कार्मिक सभा की व्यवस्थाओं में जुट गए हैं, जिसके चलते सोमवार को कार्यालय की समस्त खिड़कियां बंद रहीं और वाहन संबंधी सभी कार्य ठप हो गए। सूत्रों के अनुसार, आरटीओ कार्यालय के कार्मिक पुराने रथ खाना परिसर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ सभा प्रबंधन में व्यस्त रहे। वहीं, दोनों डीटीओ, रोस्टर अधिकारी और परिवहन निरीक्षक भी फील्ड में तैनात रहे, जिससे वाहन फिटनेस, परमिट, चालान, रजिस्ट्रेशन, कर जमा और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी कार्यों से संबंधित आवेदक पूरे दिन इधर-उधर भटकते रहे।




इस स्थिति को लेकर नागरिकों में आक्रोश देखा गया। बीकानेर सिटीज़न एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन प्रशासनिक जिम्मेदारी है, लेकिन कार्यालय में पब्लिक डीलिंग के लिए एक अधिकारी की तैनाती तो होनी चाहिए थी। पीएम खुद कभी आमजन के कार्यों में रुकावट नहीं बनते, लेकिन विभागीय लापरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।”


उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक कर्मचारियों को कार्यालय में ही कार्यरत रखा जाए, ताकि सभा की तैयारी के साथ-साथ आमजन की समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जा सके।
इस मामले में अब देखना होगा कि क्या परिवहन विभाग आगामी दिनों में कोई संतुलित व्यवस्था लागू करता है या फिर आमजन को इसी प्रकार असुविधा का सामना करना पड़ेगा।