पूनरासर बाबें का किया रूद्राभिषेक , बही भक्ति की अविरल धारा

shreecreates

श्रीपूनरासर, 13 अक्टूबर । विजयदशमी के पावन पर्व पर श्रीपूनरासर धाम में भक्ति की अविरल धारा बही,भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया एवं रामभक्त श्री पूनरासर हनुमान बाबा का हारुद्राभिषेक, हवन एव महाज्योत एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति के बंशीलाल व्यास ने पूनरासर से जानकारी देते हुए बताया कि पण्डित नथमल पुरोहित,श्रीधर महाराज, पूजारी रतन लाल बोथरा के सान्निध्य में दशहरे के अवसर पर पूनरासर धाम में राम भक्त हनुमान का महारूद्राभिषेक एव महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

pop ronak

श्री पूनरासर बाबें का रुद्राभिषेक के बाद पूनरासर बाबें की महाज्योत रतन लाल बोथरा द्वारा की गई,इस अवसर पर श्रीपूनरासर बाबें का विशेष श्रृंगार किया गया,महारुद्राभिषेक कार्यक्रम मे विधायक जेठानंद व्यास,अशोक मोदी,बंशी लाल व्यास, विनोद व्यास,गिरिराज हर्ष,यशपाल मूगिया, हर्षवर्द्धन व्यास, संजय कुमार हर्ष,यशवर्द्धन व्यास, सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *