रुखसाना गौरी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई
बीकानेर, 12 मार्च। आर.एन.बी.ग्लोबल विश्वविद्यालय , बीकानेर की अकादमिक परिषद की अभिशंसा उपरांत बीकानेर की श्रीमती रुखसाना गौरी को विद्या वाचस्पति यानी पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गई।
भारत में मुस्लिम महिलाओं का भरण पोषण : सामाजिक कानूनी और संवैधानिक परिपेक्ष्य में नैतिक और न्यायिक पहलुओं का महत्वपूर्ण अध्ययन ” विषय पर विद्या वाचस्पति यानी पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई।
श्रीमती गौरी ने 1987 में मेट्रिक पास करने के बाद अब शोध कार्य आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लॉ के विभागाध्यक्ष और सह आचार्य डॉ अशोक प्रेम के निर्देशन में पूर्ण किया। विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. गजानंद मोदी ने बताया कि श्रीमती गौरी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर शोध कार्य पूर्ण करने के उपरांत यह उपाधि प्रदान की गई।
श्रीमती गौरी ने इस शोध कार्य में भारत में भरण पोषण के संबंध में मुस्लिम महिलाओं की वर्तमान स्थिति का और इस संबंध में संविधान तथा अन्य कानून में दिए गए प्रावधानों का गहन विश्लेषण किया और मुस्लिम महिलाओं के विकास के लिए इस संबंध में किए जा सकने वाले कानूनी और सामाजिक सुधारो को भी अपने शोध कार्य में समाविष्ट किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती गौरी आरएएस अधिकारी ए.एच.गौरी की पत्नी है।
पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर श्रीमती गौरी को विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. जी एस. राठौड़, डीन-रिसर्च डॉ. राकेश भार्गव ,कुल सचिव डॉ दीपाली गुप्ता और स्कूल आफ लॉ के डीन डॉ. अनिल कौशिक ने बधाई दी