साध्वीश्री ज्योतिश्री का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन


गंगाशहर , 07 मार्च। तेरापंथ की वयोवृद्ध साध्वी ज्योतिश्री (1313 ) उम्र 83 वर्ष का आज प्रातः 4. 30 बजे शांतिनिकेतन सेवा केन्द्र में देहावसान हो गया। साध्वीश्री जी बीती रात 10 बजे तक स्वाध्याय कर रहे थे। सुबह जब सेवार्थी साध्वियां उनके कमरे में पहुंची तो वो हिलडुल नहीं रही थी। तत्काल तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जतनलाल छाजेड़ को सूचित किया गया। देखते ही देखते निर्मल तातेड़ , पवन छाजेड़ ,अमरचंद सोनी , जतनलाल संचेती, जैन लूणकरण छाजेड़ शान्तिलाल पुगलिया, भरत गोलछा,मांगीलाल बोथरा,रोहित बैद,ऋषभ लालनी,ललित राखेचा, जीवराज सामसुखा , हनुमानमल सेठिया, श्रीमती संजू ललानी, नवरतन बोथरा , मोतीलाल लालाणी , पियूष लूणिया , विजेन्द्र छाजेड़ ,कमलचन्द भंसाली , देवेन्द्र डागा , जगत बैद , रोशन छाजेड़ , अमरचन्द भुगड़ी , अनोप छाजेड़ , इन्दरचन्द जी , धीरज रांका , पारस भूरा , राजेश डाकलिया , सम्पत बाफना , अनिल बैद इत्यादि अनेक कार्यकर्तागण शांतिनिकेतन पहुंच गए। डॉ संजय लोढ़ा ने उनकी जांच करके बताया कि लगभग 1 घंटे पहले 4 . 30 बजे देहावसान हो गया। तत्काल आचार्यश्री महाश्रमण जी को सूचित किया गया और कार्यकर्ताओं ने उनके गृहस्थ जीवन के परिजनों धाड़ेवा परिवार को भी सभी जगह सूचित किया गया। श्रीडूंगरगढ़ से उनके भाई – भाभी इत्यादि नातीले (सांसारिक परिजन) भी पहुंच गए।




उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी ने मंगल पाठ सुनाया
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी व मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी शांतिनिकेतन पहुंचे और मंगल पाठ सुनाया। सेवाकेन्द्र व्यवस्थापिका शासन श्री साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी, साध्वीश्री लब्धि प्रभा जी ने पार्थिव शरीर तेरापंथी सभा के कार्यकर्ताओं को सुपुर्द किया। साध्वी श्री शशिरेखा जी, साध्वी श्री ललितकला जी अपनी अपनी सहवर्ती साध्वियों के साथ व समणीवृन्द भी पहुंचे व उनके जीवन से जुड़ी गीतिका का संगान सभी उपस्थित साध्वियों ने सामूहिक रूप से किया।


आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री ज्योति श्री जी की प्रयाण यात्रा प्रातः 9 :30 बजे शान्तिनिकेतन सेवा केन्द्र से रवाना हो कर बोथरा भवन, मुख्य बाजार होते हुए पुरानी लेन ओसवाल मुक्तिधाम पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रयाण यात्रा में तेरापंथी सभा , तेरापंथ महिला मंडल , तेरापंथ युवक परिषद् , कन्या मंडल व किशोर मंडल के सैकड़ों सदस्यगण अपनी अपनी गणवेश में शामिल हुए। साध्वीश्री ज्योतिश्री की गुणानुवाद सभा शनिवार 8 मार्च को सयुंक्त सान्निध्य में शांतिनिकेतन में सुबह प्रवचन के समय में आयोजित की गयी है।