साध्वीश्री पावनप्रभाजी ने राजाराजेश्वरी नगर में बरसाए होली पर आध्यात्मिक रंग

shreecreates

राजाराजेश्वरी नगर , 13 मार्च। आचार्य श्री महाश्रमणजी के विदूषी शिष्या साध्वी श्री पावनप्रभा जी ठाणा-4 का आज प्रातः 6:35 बजे केंगेरी से विहार करते हुए श्रावक-समाज से सुसज्जित रैली के साथ 8:15 बजे R R Nagar के तेरापंथ भवन में पदार्पण हुआ। प्रवेश के अवसर पर गांधीनगर, राजाजीनगर, विजयनगर, हनुमंतनगर और राजाराजेश्वरी नगर की युवक परिषद आदि सभा संस्था महिला मंडल आदि ने बड़े उत्साह के साथ साध्वीश्री जी की अगवानी की। सामूहिक वंदनपाठ से स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आरम्भ हुआ। मंगलाचरण तेरापंथी सभा एवं युवक परिषद द्वारा किया गया।
तेरापंथी सभा की उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज आर बैद ने साध्वीवृन्द का प्रसन्नमना स्वागत करते हुए कहा कि होली के विभिन्न रंगों से भी अधिक प्रभावशाली है आज हमारे यहाँ श्वेत वस्त्रधारी चारित्रात्माओं की आभा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

परमपूज्य गुरुदेव की महती कृपा से राजाराजेश्वरी नगर को पहली बार होली चातुर्मास का लाभ प्राप्त करने का अवसर मिला है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डागा, पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह दुगड़, तेयुप के अध्यक्ष विकास छाजेड़, तेममं से श्रीमती सुमन पटावरी ने स्वागत वक्तव्य दिया। इस अवसर पर साध्वीश्री पावनप्रभाजी ने अपने पावन उद्बोधन में कहा साऊथ यात्रा में हम पहली बार आये है। साऊथ में श्रद्धा-भक्ति का दरिया लहरा रहा है। श्रावक और श्राविकाएँ जिम्मेदारी से रास्ते की सेवा का खूब लाभ उठाते है। ज्ञान एवं संयम के संतुलन पर प्रकाश डालते हुए कहा- हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश और संयम का ब्रेक होना चाहिए जिससे हमारे जीवन में अच्छा विकास होता रहें।

pop ronak

साध्वी आत्मयशाजी, साध्वी उन्नत्यशाजी, साध्वी रम्यप्रभाजी ने सुमधुर गीतिका के माध्यम से वातावरण को सुरम्य बना दिया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन मंत्री गुलाब बाँठिया ने किया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सानन्द संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *