सड़क किनारे जलकर राख हुई स्कोर्पियो
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Scorpio-burnt-to-ashes-on-the-roadside.webp)
जालवाली के पास स्कोर्पियो में आग लगी, मालिक का अता-पता नहीं
![indication](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-16.31.56.jpg)
![L.C.Baid Childrens Hospiatl](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/dr_l.c._baid_hospital_add1.jpg)
बीकानेर , 13 फ़रवरी। बीकानेर-खाजूवाला मार्ग पर एक स्कोर्पियो गाड़ी बुधवार की रात जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद कोई गाड़ी मालिक भी सामने नहीं आया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका।
![pop ronak](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/metro-shine.jpg)
![](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/01/mona-industries-1.jpg)
बुधवार रात खाजूवाला से बीकानेर की ओर आने वाले मार्ग पर जालवाली गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लगी। राहगीरों ने देखा कि सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी धूंधूं कर जल रही है। आसपास पीड़ित को ढूंढा गया लेकिन कोई सामने नहीं आया। आग बढ़ती चली गई। पहले सिर्फ आगे की ओर आग थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। पूरी स्कोर्पियो को चपेट में ले लिया। गाड़ी के ईंधन टैंकर तक आग पहुंच गई। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। पूगल पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन दमकल की कोई गाड़ी नहीं आई। ऐसे में स्कोर्पियो पूरी तरह जल गई।
![CHHAJER GRAPHIS](https://tharexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/04/chhajer-logo.jpg)
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कई बार शॉर्ट सर्किट के कारण भी कार में आग लग जाती है। स्कोर्पियो का चालक भी सामने नहीं आया। ऐसे में ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कार के अंदर कोई था या नहीं। अगर कोई अंदर नहीं था तो इसे चलाने वाला कहां गया? पुलिस भी इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। आग बुझने के बाद नंबर प्लेट या फिर चैसिस नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाया जाएगा।