वरिष्ठ रचनाकार क़ासिम बीकानेरी का 10 जनवरी को सम्मान होगा

बीकानेर, 6 जनवरी। उर्दू, राजस्थानी एवं हिन्दी के वरिष्ठ रचनाकार क़ासिम बीकानेरी के गत दशकों में किए गए साहित्यिक एवं सृजनात्मक अवदान को देखते हुए प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा उनके 48वें जन्म दिवस के अवसर पर उनका सम्मान किया जाएगा, साथ ही उनके मान में हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी के विशेष आमंत्रित कवि, शायरों के द्वारा काव्य रचना पाठ का भी आयोजन रखा गया है। संस्था के प्रतिनिधि राजेश रंगा ने बताया कि आगामी 10 जनवरी, 2025 वार शुक्रवार को दोपहर 3ः00 बजे स्थानीय नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में यह सम्मान एवं काव्य गोष्ठी वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा के अध्यक्षता में आयोजित होगी।
कार्यक्रम के संयोजक युवा कवि गिरिराज पारीक एवं सहसंयोजक युवा कवि गंगा बिशन बिश्नोई ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार कासिम बीकानेरी की अब तक कुल 6 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। आप कुशल आयोजक एवं फिल्म अभिनेता के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं।
सम्मानित होने वाली प्रतिभा क़ासिम बीकानेरी विभिन्न विधाओं के साथ बाल साहित्यकार के रूप में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। आपकी एक बाल साहित्य की पुस्तक राजस्थान बाल साहित्य अकादमी से चयनोपरांत प्रकाशित हो चुकी है। कार्यक्रम के समन्वयक इतिहासविद् डॉ. फारूख चौहान ने बताया कि उनकी सम्पादित 6 पुस्तकें हैं। साथ ही 15 से अधिक साझा काव्य संकलनों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। इसी तरह कम से कम आपकी उर्दू, हिन्दी एवं राजस्थानी भाषा की कई विधाओं की पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं। साथ ही कई अनुवाद की पुस्तकें भी शीघ्र प्रकाशित होने वाली हैं। कासिम बीकानेरी को नगर, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान एवं पुरस्कार प्रदत्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *