आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्म दिन पर अपना घर आश्रम में किए सेवा कार्य


- सत्संग द्वारा शहीदों की दी श्रद्धांजलि
बीकानेर, 14 मई । दी आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र द्वारा वृंदावन एन्क्लेव स्थित अपना घर आश्रम में नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोज की सेवा की गयी। आश्रम में रहने वाले सभी 240 प्रभुजनों को यह सेवा दी गई। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सुमेर भजन गायक जितेन्द्र सारस्वत, लोकेश चतुर्वेदी एवं अपेक्स राजेश मुंजाल ने सभी व्यवस्थाएं देखी तथा सभी प्रभुजनों को अपने हाथों से नाश्ता और भोजन वितरित किया।




खैरीवाल ने बताया कि सायं 6 से 7 बजे तक दिव्य सत्संग का आयोजन कर गुरूदेव श्री श्री रविशंकर का बर्थडे मनाया। इस अवसर पर पिछले सप्ताह पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने तबाह करने के संघर्ष में शहीद हुए सभी फौजियों तथा पहलगाम में आतंक के शिकार हुए 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उन्होंने बताया कि इन दोनों घटनाओं के कारण आज होने वाली सुमेरू भजन संध्या स्थगित कर दी गई थी। वरिष्ठ प्रशिक्षिका साधना सारस्वत के निर्देशन में मंगलवार सुबह से हैप्पीनेस कोर्स का शुभारंभ हुआ। 6 दिवसीय शिविर का समापन 18 मई को होगा। संस्था के रवि कथूरिया ने बताया कि अतिशीघ्र ही स्थगित हुई सुमेरू भजन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

