महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर सेवा कार्य शुरु
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम हुआ
बीकानेर , 1 जुलाई। स्वर्ण जयंती वर्ष प्रारम्भ सेवा सप्ताह के प्रथम दिन प्रथम सेवा कार्य के रूप में वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वास्थ्य मातृत्व व सुरक्षित नवजात शिशुओं का संकल्प ले, सदस्यों ने सेवा कार्य की शुभ शुरुआत की । इस कार्यक्रम के तहत सेवा कार्य एक सप्ताह तक किए जाएंगे ।
आज सेवा कार्य के तहत सेटेलाइट हॉस्पिटल में 100 हाइजेनिक बेबी किट भेंट करी गई । जिसके आर्थिक सहयोगी से चंचलमल गुलाब देवी सुराणा चैरी टेबल ट्रस्ट है।
इस सेवा कार्य के तहत निम्न सदस्यों की उपस्थिति थी। वीर विनोद कुमार जैन, वीर प्रवीण कुमार मित्तल, वीर मानमल सेठिया, वीर संतोष बांठिया, वीर नरेंद्र कुमार सुराना, व अस्पताल स्टाफ से रुपाराम चौधरी, रजनी आर्य उपस्थित हुए ।
महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर गंगाशहर में सेवा कार्य शुरु
गंगाशहर , 1 जुलाई। स्वर्णिम ज्यन्ति वर्ष प्रारम्भ सेवा सप्ताह के प्रथम दिन प्रथम सेवा कार्य के रूप में वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वस्थ मातृत्व व सुरक्षित नवजात शिशुओं का संकल्प ले सदस्यों ने सेवा कार्य की शुभ शुरूवात की ।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गजनेर कोलायत मे 50 बेबी किट उपहार स्वरूप प्रदान कर माताओं को स्वच्छता व स्तनपान व संतुलित भोजन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक किया । संपूर्ण देश में 100 से अधिक केंद्र वात्सल्य प्रोजेक्ट के माध्यम से देश भर में सेवा कार्य को कर रहे है |
स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ चंद्रशेखर, डॉ. शुभम चारण, नर्सिंग स्टॉफ नीलम चौधरी, गंगा देवी व ए. न .म .गोपी हर्ष और गंगाशहर केन्द्र के अध्यक्ष वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, वीर विनोद डागा, वीरा अंजु जैन उपस्थित रहे |
वीर टोडर मल चोपड़ा ने संस्था का परिचय व किये जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी | डॉ.चन्द्र शेखर जी ने संस्था का आभार व्यक्त किया |