सात दिवसीय सीपीएस कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन


गंगाशहर , 2 मई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा 7 दिवसीय सीपीएस कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन गंगाशहर महिला मंडल भवन में हुआ। शांतिनिकेतन सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री विशद प्रज्ञाजी के मंगल पाथेय के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लूणीया ने बताया की इस कार्यशाला में केंद्र से जोनल ट्रेनर आयुषी रांका , डॉ रमेश भंसाली, नेशनल ट्रेनर चिराग पामेचा ने 62 प्रतिभागियों को बताया कि स्टेज पर बिना किसी हिचकीचाहट के अपने अंदर का डर कैसे निकाल कर सबके सामने बोल सके। कैसे वे अपने हुनर को सबके सामने प्रस्तुत करे जिससे की सामने वाले सभी आपको गौर से सुने। प्रतिभागियों को अलग अलग टिप्स सिखाए और उन्हें अलग-अलग टॉपिक पर अपना वक्तव्य व ग्रुप नाट्य तैयार करने को कहा गया।



तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष महावीर फलोदिया ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि भविष्य में हमारे सभी साथी निडर होकर पूरे भारतवर्ष में गंगाशहर की एक पहचान बना सके। जिससे कि हमारे शहर का नाम रोशन हो।
मंत्री भरत गोलछा ने बताया की दीक्षांत समारोह के दिन प्रात 10:00 बजे आशीर्वाद भवन में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी का मंगल सानिध्य व उद्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभातेयुप उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश मेहता ने कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की। इस कार्यक्रम में शाखा प्रभारी श्रेयांश बेंगानी, मुख्य अतिथि डॉक्टर अजय जोशी, मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर चक्रवर्ती श्रीमाली और हमारे इस कार्यक्रम के प्रायोजक बीकानेर के जाने-माने उद्योगपति बसंत नौलखा परिवार, अन्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं इस कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों एवं उनके पारिवारिक जनों व तेयुप और किशोर मण्डल की पूरी टीम की शानदार उपस्थिति रही। अध्यक्षता करते हुए मेहता ने सभी प्रतिभागियों के विचारों की ध्यान से सुना और उन्हे और मोटिवेट किया कि आप भविष्य में और नई ऊंचाइयों को छुए।
इस दौरान शाखा प्रभारी श्रेयांश जी बैंगनी ने कहा कि हमारे तेयुप गंगाशहर की जो टीम है उसे हमें कभी कुछ कहने का और कुछ बताने का मौका ही नहीं मिलता वह स्वतः ही केंद्र से प्राप्त निर्देशित सारे कार्यक्रम अच्छे स्तर पर आयोजित करती रहती है।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ अजय जी जोशी और मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर चक्रवर्ती जी ने अपना वक्तव्य प्रदान कर हम सभी को लाभान्वित किया।
नेशनल ट्रेनर चिराग पामेचा ने अपने वक्तव्य में कहा कि गंगाशहर क्षेत्र में कार्यशाला के दौरान आना हुआ तो मैं अपने आप को बहुत ही गौरवनित महसूस कर रहा हूँ। सभी प्रतिभागियों ने 7 दिन की कार्यशाला में शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई और जो- जो कार्य उन्हें करने के लिए दिया गया उन्होंने बहुत ही सुंदरता के साथ उस कार्य को सम्पादित किया।
कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। मंत्री भरत गोलछा द्वारा तेयुप और किशोर मण्डल की संपूर्ण टीम का व इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमान बसंत नौलखा परिवार,आशीर्वाद भवन और पधारे हुए अतिथियों और अभिभावकों, मांगीलाल बोथरा, जितेन्द्र राँका,चेतन्य राँका,संदीप राँका, ऋषभ लालाणी, ललित राखेचा जयप्रकाश कच्छावा, मनीषा का आभार ज्ञापन किया गया।

