BJP नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट


- बुकिंग के 10 मिनट बाद आती थीं लड़कियां, कई राज्यों से थी सप्लाई
बरेली , 24 मई। बरेली में एक महिला BJP नेता के होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था। बुधवार को पुलिस टीम ने छापा मारा तो 7 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। एक कमरे से 82 हजार 500 रुपए कैश और कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है। होटल की मालकिन, दलाल और डील करने वाली महिलाएं फरार हैं। इनकी तलाश के लिए आस-पास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, होटल में बुकिंग करने पर 10 मिनट के अंदर लड़की कमरे में आती थी। यहां हर राज्य से लड़कियां लाकर सप्लाई की जा रही थीं। मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर का है।




मोनिका ग्राहकों से करती थी डील
SP सिटी मानुष पारिक ने बताया- पुलिस की जांच में सामने आया कि होटल की रिसेप्शन पर बैठी महिला मोनिका ही ग्राहकों और लड़कियों के बीच की कड़ी थी। ग्राहक आता, तो उसे सीधे कमरे की चाबी दी जाती। फिर उसके पसंद की महिला को अंदर भेजा जाता। रजिस्टर में किसी के नाम की एंट्री नहीं की जाती, न कोई पहचान पत्र (आईडी) मांगा जाता। महिलाओं को होटल तक पहुंचाने का काम रेशमा नाम की महिला करती थी। रेशमा भी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।


ग्राहकों को बुलाने का तरीका भी मॉडर्न था
पकड़ी युवतियों ने बताया- हम लोग खुद अपने मोबाइल से ग्राहकों से संपर्क करते थे। रेट फिक्स करते थे। फिर ग्राहक को होटल के कमरे में बुलाते थे। यहां उन्हें स्पेशल ‘सर्विस’ दी जाती थी। रोजाना की तरह बुधवार को भी इन युवतियों ने 3 युवकों को बुलाया था। बारी-बारी से सभी कमरों में जाकर गंदा काम कर रही थीं। तभी छापा पड़ गया।
पकड़े गए पुरुष हैं रेगुलर ग्राहक
गिरफ्तार पुरुषों में सुमित शर्मा ( निवासी संजय नगर), चन्नू खां (शेरगढ़) और गौश मोहम्मद (भोजीपुरा) शामिल हैं। ये सभी स्थानीय निवासी हैं। ये लोग अक्सर इस होटल में आते थे। पुलिस ने इन सभी को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है।
ज्योति और रेशमा पर शिकंजा कसने की तैयारी
इस सेक्स रैकेट की दो अहम कड़ियां अब भी फरार हैं। होटल की मालकिन ज्योति पटेल और महिला दलाल रेशमा। पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ सबूत जुटाए जा चुके हैं। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्योति होटल के रजिस्टर में बिना किसी एंट्री के काम करवाती थी। हर ग्राहक से अच्छी-खासी कमाई करती थी। जबकि, रेशमा अलग-अलग शहरों से लड़कियों को लाकर धंधे में उतारती थी।
बंगाल, राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों से बुलाई जाती थीं महिलाएं
गिरफ्तार युवतियां लखनऊ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और बदायूं की रहने वाली हैं। इनकी पहचान आशिया (लखनऊ), सपना, दीपिका, अजमीरा (पश्चिम बंगाल), माही मंडन (झारखंड), पल्लवी (राजस्थान) और मोनिका (बदायूं) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने-अपने घरों से अलग रहती हैं। पैसे कमाने के लिए देह व्यापार में शामिल हुईं। उनका कहना था कि रेशमा नाम की दलाल उन्हें ग्राहकों से मिलवाती हैं।