शाकद्वीपीय समाज टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता 26 दिसंबर से, 16 टीमें शामिल
बीकानेर , 25 दिसंबर। बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री किशन गोपालजी शर्मा (गुत्तड़ महाराज) की स्मृति में शाकद्वीपीय समाज टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता 26 दिसंबर से होने जा रही है। आयोजन से जुड़े जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 दिसंबर को शाम 5 बजे कोठारी अस्पताल के सामने स्थित केएमआर ग्राउंड में होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए आईजी ओमप्रकाश पासवान, पूर्व उप महापौर राजेंद्र पंवार, शंकर सेवग, बलदेव शर्मा को आमंत्रित किया गया है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि रोजाना शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक 4 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 16 टीमों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी। सभी लीग मैच 10-10 ओवर के होंगे तथा फाइनल मैच 12 ओवर का होगा।