शांति विद्या निकेतन को ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा

बीकानेर \ पाली , 30 दिसम्बर। करुणा इंटरनेशनल संस्था का 24वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, तखतगढ़ पाली में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित हुआ। जिसमें संपूर्ण भारत के 100 से अधिक शहरों के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता की। जिसमें शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक की करुणा क्लब इकाई को संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड शाला के संस्थापक एवं शिक्षाविद रमेश कुमार मोदी, शाला प्रधान हनुमान छींपा और करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज, करुणा क्लब बीकानेर केंद्र के उपाध्यक्ष एवं शिक्षाविद गिरिराज खेरीवाल एवं उपस्थित शाला की बालिकाऐं मानवी सोलंकी और शैली सोलंकी ने प्राप्त किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस अवॉर्ड में विद्यालय को अवॉर्ड ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 11000 रुपए के नकद चैक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही इस दो दिवसीय आयोजन में शाला की बालिका मानवी सोलंकी को ऑल इंडिया दयावान अवॉर्ड में तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया, जिसमें मानवी को अवॉर्ड ट्रॉफी, सर्टिफिकेट तथा 500 रुपए की नकद राशि वितरण की गई। तखतगढ़ में आयोजित हुए दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि अनिल जैन, चेयरमैन महावीर इंटरनेशनल एपेक्स तथा राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, तखतगढ़ विधायक छगन सिंह राजपुरोहित तथा करुणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शाला की बालिका को दयावान अवॉर्ड वितरण किया।

pop ronak

कार्यक्रम के दूसरे दिन करुणा क्लब अवॉर्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह मालावत, जिला सेशन एवं न्यायाधीश , जयपुर थे तथा करुणा अंतरराष्ट्रीय संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष शांतिलाल जैन, सचिव प्रबोध जैन, जनरल सचिव सज्जन राज सुराणा, कोषाध्यक्ष रमेश चोरड़िया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कांकरिया द्वारा यह अवॉर्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी संपूर्ण बीकानेर केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बीकानेर पहुंचने पर शाला के समस्त अध्यापकों द्वारा विद्यालय प्रभारियों की संपूर्ण टीम का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

CHHAJER GRAPHIS

शाला के संस्थापक रमेश कुमार मोदी ने बताया कि शाला को यह उपलब्धि वर्ष भर में आयोजित की गई करुणा, जीव दया, पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित गतिविधियों एवं उनके उद्देश्यों की मूल भावना को जन जन में जागरूकता लाने हेतु दिया गया। कार्यक्रम के राष्ट्रीय अधिवेशन में आयोजित बीकानेर केंद्र से उपस्थित शिक्षाविद राजेश रंगा, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, उपाध्यक्ष गिरिराज खेरीवाल, हरिनारायण आचार्य, महावीर जैन, पुखराज सिंह राठौर, राजेश पुरोहित, प्रभु दयाल गहलोत, कृष्ण पुरोहित, मनीष शर्मा, जितेंद्र बालेचा, डॉ नमामी शंकर आचार्य आदि उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय को इस अवॉर्ड प्राप्त करने पर बहुत बहुत बहुत बधाई दी।

करुणा इंटरनेशनल संस्था बीकानेर केंद्र के अध्यक्ष मेघराज बोथरा के हवाले से बताया गया कि इस वर्ष यह प्रथम स्थान का ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड संपूर्ण भारत में दो स्कूलों को दिया गया। जिसमें दोनों ही विद्यालय बीकानेर केंद्र के रहें। इस अवसर पर करुणा क्लब बीकानेर केंद्र के पदाधिकारियों ने विद्यालय टीम को बहुत बहुत बधाई दी। अवॉर्ड प्राप्ति के पश्चात बीकानेर पहुंचने पर शाला के समस्त अध्यापकों एवं करुणा क्लब टीम द्वारा सहभागिता करने पर विद्यालय की संपूर्ण टीम का भव्य एवं दिव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाला की बालिका मानवी सोलंकी का भी माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने राष्ट्रीय अधिवेशन तखतगढ़ में उपस्थित सदस्यों, बीकानेर केंद्र एवं समस्त अध्यापकों एवं करुणा क्लब टीम का विशेष आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *