शिखर चंद सुराणा ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए वहीं हो गया देहावसान
गंगाशहर , 6 दिसम्बर। गंगाशहर सुराणा मोहल्ला निवासी स्व. रुघलाल जी सुराणा के पुत्र व साधुमार्गी समाज के वरिष्ठ श्रावक शिखरचंद सुराणा का भुवनेश्वर में ह्रदय गति बंद हो जाने से आज शुक्रवार को दोपहर लगभग 1. 30 बजे स्वर्गवास हो गया। उनकी देह शनिवार दोपहर को गंगाशहर पहुँचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शिखरचन्द सुराणा ने हाल ही में नया घर बनाया था तथा पिछले दिनों पौत्र आयुष पुत्र मनीष की सगाई की थी। आयुष का विवाह 21 जनवरी को होने वाला था। शिखर चन्द अपने साले की पुत्री की शादी में कटक गए हुए थे जहां आज ही मनोज लालवानी की पुत्री की शादी थी। अचानक गुरुवार को तबीयत ख़राब हुयी तो डॉक्टरों को दिखलाया , फिर भुवनेश्वर के बड़े अस्पताल किंस में ह्रदय रोग की चिकित्सा हुयी . उनको दो स्टंट लगाए गए थे परन्तु आज पुनः स्थिति बिगड़ी और चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बच पायी।
सूत्रों के अनुसार उनका शव भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से रवाना किया गया है। शनिवार सुबह दिल्ली से बीकानेर सड़क मार्ग से बिकने – गंगाशहर पहुंचेगा। शिखर चन्द सुराणा अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद अपना सारा समय समाज सेवा में ही व्यतीत करने लगे थे। इस खबर को सुनकर परिवार में शोक की लहर छा गयी। बेटी रायश्री – धीरज भंसाली व छोटी बेटी व दामाद अशोक भूरा भी बीकानेर के लिए रवाना हो चुके हैं। शिखरचन्द सुराणा कपडे के थोक व्यापारी थे. उनकी दूकान मेमन मार्केट , कोटगेट में है।