संवित् शूटिंग संस्थान के निशानेबाजों ने राष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में बढ़ाया प्रदेश का मान
बीकानेर, 6 जनवरी। ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी संवित् श्रीसोमगिरि जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित संवित् शूटिंग संस्थान के निशानेबाजों ने एक बार फिर नई दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में संस्थान के कर्णव विश्नोई, हेमेन्द्र सिंह, करणी सिंह, सुमेर गोदारा, हिमांशु प्रजापत ने इण्डिया टीम सलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया। जूनियर और यूथ वर्ग में तेज सिंह व कुणाल कढ़वा, युवराज चौधरी ने नेशनल क्वालिफाई किया।
महिला वर्ग में नमन शर्मा, ओजस्वी सिंह, कनिंका राठौड़ ने क्वालिफाई कर राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश तथा बीकानेर का मान बढ़ाया। संस्थान के प्रशिक्षक आचार्य शैलेश तिवारी ने बताया कि ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता के पैरा वर्ग में डॉ. मनोज बाना ने भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि जी महाराज ने सभी निशानेबाजों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आनंद और परिश्रम के साथ खेल खेलना चाहिए। जितना-जितना परिश्रम में आनंद आयेगा उतना ही खेल के साथ-साथ जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित होगी। अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के अन्य पदाधिकारी ब्रजगोपाल व्यास, हरीशचंद्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, अर्जुननाथ सिद्ध, भवानीशंकर व्यास, कन्हैयालाल पंवार, हरनारायण खत्री, हरिओम् पूंज, साकेत शर्मा, सुनील सोनी, रूप सिंह भाटी, बजरंगलाल प्रजापत, धनश्याम स्वामी, राजीव मित्तल, रमेश जोशी, रमेश शर्मा, विजय सिंह राठौड़, रामदयाल राजपुरोहित, नंदकिशोर भाटी, नंदू सिंह शेखावत, मोहित अग्रवाल आदि ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।