नाबालिग लड़कियों से रेप-ब्लैकमेल कांड से सर्वसमाज में आक्रोश, आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग

shreecreates
  • पीसांगन और बांदनवाड़ा में दुकानें बंद

अजमेर, 23 फ़रवरी।ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से रेप-ब्लैकमेल करने के मामले में आज सर्वसमाज की ओर से पीसांगन व बांदनवाड़ा कस्बा बंद है। दोनों ही जगह सुबह से दुकानें बंद है। बंद को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। घटना के विरोध में कल ब्यावर बंद का आह्वान किया गया है। वहीं भिनाय व गुलाबपुरा में भी आज बैठक कर बंद को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

बांदनवाड़ा मुख्य चौराहे पर लोग एकत्र हुए और यहां घटना को लेकर विरोध प्रकट किया। इसके बाद कस्बे के विभिन्न् मार्गो ंपर जागरूकता रैली निकाली। हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर रवाना हुए। इस दौरान नारेबाजी भी की। विभिन्न मार्गों से होते हुए लोग उपतहसील कार्यालय पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार शेमेंद्र कुमार मीणा को सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों को फांसी की सजा देने और मामले की जांच निष्पक्ष व उच्च स्तर पर करने की मांग की।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

सर्व समाज संघर्ष समिति पीसांगन के सदस्य दोपहर बाद पथवारी (भेरू दरवाजे के बाहर) एकत्रित होंगे। इसके बाद भेरू दरवाजे से रवाना होकर झुंझालिया चौक में एसडीएम को आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे।

ब्यावर बंद कल, आक्रोश रैली निकालेंगे

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में ब्यावर जिले के सभी संगठनों व सकल सनातन समाज की बैठक में सोमवार को ब्यावर बंद का निर्णय लिया गया है। बैठक में सामाजिक, व्यापारिक, हिंदूवादी संगठनों, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं और बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सोमवार को ब्यावर में बंद और एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा।

रैली चांग गेट से शुरू होकर पाली बाजार, लोहारान चौराहा, भारत माता सर्कल, अजमेरी गेट और भगत चौक से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचेगी। वहां राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं एवं शिक्षण संस्थानों (स्कूल व कॉलेज) को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है। ब्यावर बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है।

भिनाय और गुलाबपुरा बंद को लेकर बैठक आज

बिजयनगर मामले को लेकर हिंदू समाज की भिनाय में शाम 4 बजे स्थानक गली चारभुजा मंदिर में बैठक होगी। इसमें भिनाय बंद व ज्ञापन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। बिजयनगर मामले को लेकर हिन्दू समाज की बैठक दोपहर 2.00 बजे , श्री चारभुजा नाथ मंदिर ( बड़ा मंदिर ) , मुख्य बाजार, गुलाबपुरा में रखी गई है। आरोपियों में गुलाबपुरा के लोग भी शामिल है। इसमें आगामी रणनीति पर चर्चा होगी।

नाबालिग लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल का मामला

15 फरवरी को बिजयनगर थाने में एक नाबालिग ने मामला दर्ज कराया। उसके बाद एक और नाबालिग ने मामला दर्ज कराया। फिर तीन लड़कियों के पिता की ओर से भी रिपोर्ट दी गई। आरोप है कि ये प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों का रेप और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे।

जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश कर रहे थे। पुलिस ने पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिग को डिटेन किया है।

मामले में अब तक 10 आरोपियों को पकड़ा

मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 3 नाबालिग भी इस केस में आरोपी हैं। आरोपी श्रवण (कैफे संचालक), करीम और आशिक सात दिन के रिमांड पर है। वहीं लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) को 5 दिन के रिमांड पर है।

पांच आरोपियों को मकान के कागज पेश करने के निर्देश

बिजयनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह ने बिजयनगर निवासी पांच आरोपियों को अपने मकान के कागजात 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी कि अगर कागजात पेश नहीं किए गए तो उन्हें अवैध मानकर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जामा मस्जिद व कब्रिस्तान को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *