श्री गोपेश्वर विद्यापीठ की विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध



डॉ. भटनागर बोले – प्रतिभा तराशने के लिए सही मार्गदर्शन है जरूरी




बीकानेर , 18 मई। बीकानेर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान प्रोजेक्ट्स और कलात्मक मॉडलों ने न केवल दर्शकों को चकित किया बल्कि उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल की भरपूर सराहना भी अर्जित की।


प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार भटनागर (वेलनेस एवं लाइफ कोच) द्वारा किया गया। उन्होंने दो घंटे तक सभी प्रोजेक्ट्स का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए कहा, “यदि बच्चों को समय रहते सही मार्गदर्शन मिल जाए तो हर प्रतिभा उजागर की जा सकती है। यह प्रदर्शनी उसका जीवंत उदाहरण है।”
प्रदर्शनी में प्रस्तुत प्रमुख विज्ञान मॉडल्स में पाचन तंत्र, सोलर सिस्टम, बायोगैस, हाइड्रोलिक ब्रिज, ब्रेल लिपि, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मानव मस्तिष्क व हृदय मॉडल, चंद्रयान, फाउंटेन आदि शामिल थे। कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कला कृतियों — पेपर डॉल्स, वॉल हैंगिंग, डस्टबिन, घड़ी, क्ले मॉडल्स इत्यादि ने भी दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
डॉ. अजय शर्मा ने कहा, “नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानना कठिन है, लेकिन उसे तराशना उससे भी अधिक चुनौतीपूर्ण है। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ यह कार्य बखूबी कर रहा है।” प्राचार्या श्रीमती संगीता टाक ने बच्चों की प्रस्तुति शैली को अनुकरणीय बताया और उनके आत्मविश्वास की सराहना की।
इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल, स्काउट एंड गाइड, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षाविद, टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के नवाचार, अनुशासन और प्रस्तुति कौशल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
संस्था के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगभग 175 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सभी को “इन्वॉल्वमेंट टोकन मोमेंटो” देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार मोदी और शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने सभी मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। अश्लेषा खैरीवाल ने पारंपरिक तरीके से तिलक कर अतिथियों का स्वागत किया।