श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सांस्कृतिक खेलकूद सप्ताह का आगाज

बीकानेर , 21 दिसम्बर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सांस्कृतिक और खेलकूद सप्ताह मिंगल-2024 के तीसरे दिन मेहन्दी, रंगोली व कबड्डी की प्रतियोगितायें हुई, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी और ज्योति सोनी, द्वितीय स्थान कोमल व दीक्षा सोनी तथा तृतीय स्थान पूजा मण्डल व जुही टाक ने प्राप्त किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्वी भोजक, द्वितीय स्थान खुशबू गहलोत तथा तृतीय स्थान कुमकुम कंवर ने प्राप्त किया , इसके अलावा कबड्डी प्रतियोगिता में अमृता कवंर एण्ड टीम विजेता तथा भावना सेठिया एण्ड टीम उप विजेता रही । सांस्कृतिक सप्ताह गतिविधियों के अन्तर्गत दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को कविता पाठ, भाषण, एकल गायन तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगितायें होंगी ।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *