श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गंगाशहर ने सेवा आश्रम में भोजन करवाया


बीकानेर, 15 फरवरी। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गंगाशहर समय-समय पर सर्वजन हितार्थ कार्य करती रहती है। इसी क्रम में आज नागणेची मंदिर के पास स्थित विमंदित पुनर्वास गृह के सेवा आश्रम में भोजन वितरण का कार्य किया।



इस अवसर पर तेरापंथी सभा के निर्वतमान अध्यक्ष अमरचंद सोनी, उपाध्यक्ष नवरतन बोथरा, पवन छाजेड़, मंत्री जतन लाल संचेती, कोषाध्यक्ष रतनलाल छलाणी, सहमंत्री मांगीलाल लुणिया, कार्यकारिणी सदस्य सुमन छाजेड़, हनुमान मल सेठिया, सम्पत बाफना व सौरभ छाजेड़ उपस्थित रहे।

