श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल ने मनाया फाग उत्सव


बीकानेर, 15 मार्च। माहेश्वरी समाज की सबसे प्राचीन संस्था श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना होली महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही उल्हास पूर्ण वातावरण में मनाया l मंडल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद राठी ने बताया कि मंडल द्वारा इस वर्ष की यह कार्यक्रम दो दिवस का रखा गया जो की स्थानीय डागा चौक स्थित महेश भवन में संपन्न हुआ l मंडल मंत्री सुशील कुमार करनानी द्वारा कार्यक्रम संबंधी प्रथम दिवस की जानकारी देते हुए बताया की प्रथम दिवस कार्यक्रम का आगाज जहां एक और मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी के नेतृत्व में बालकृष्ण लड्डू गोपाल को विधिवत रूप से तिलक कर अबीर से होली खिलाई गई। इस अवसर पर मंडल की ओर से अध्यक्ष के साथ-साथ मंत्री सुशील करनानी, उप मंत्री पवन कुमार राठी, कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी, रामकिशन डागा उपस्थित रहे। वहीं महिला समिति बीकानेर की ओर से समिति अध्यक्ष मंजू दम्माणी , सपना बागड़ी ,चंद्रकला कोठारी, माया चांडक, ममता राठी आदि भी उपस्थित थे l कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया गया l



मंडल उपाध्यक्ष किशन चांडक के अनुसार मंडल सदस्यों की उपस्थिति में पारंपरिक ढोल नगाड़ों की तिलक लगाकर पूजन किया गया l मंडल उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि गणेश वंदना के पश्चात बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति सदस्यों द्वारा फाग उत्सव के भजन प्रस्तुत किए गए। जिसमें मुख्य रूप से मंजू दम्माणी , चंद्रकला कोठारी, माया चांडक, ममता राठी सपना बगड़ी आदि ने संयुक्त रूप से सहभागिता निभाई l बांसुरी वादक राजेंद्र लखोटिया द्वारा शानदार बांसुरी बजाती हुईभगवान कृष्ण के भजनों की स्वर लहरिया प्रस्तुत कर उपस्थित महेश्वरी श्रोताओं को लाभान्वित किया गयाl


प्रथम दिवस आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल एवं बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति तत्वाधान में बालकृष्ण रूप में उपस्थित समृद्धि बागड़ी तथा ओजस्वी चांडक (कृष्ण एवं राधा स्वरुप) को फूलों की होली खिलाई गई वहीं इस अवसर पर मैसूर समाज के प्रमुख गायक कलाकार नारायण बिहानी एवं भक्तमाल पेड़ीवाल द्वारा प्रस्तुत प्रमुख भजन,”आज ब्रज में होली रे रसिया”भजन प्रस्तुत कर संपूर्ण महेश भवन प्रांगण को बरसाना एवं वृंदावन बना दिया गया l इस अवसर पर उपस्थित अन्य सभी समाज बंधुओ, पुरुषों अथवा महिलाओं ने दोनों बाल स्वरूप राधा कृष्ण को फूलों की होली खिलाई l प्रथम दिवस के अंतिम सत्र पर महेश्वरी समाज के प्रमुख गायक कलाकार नारायण बिहानी एवं भक्तमाल पेड़ीवाल भंवर राठी पार्टी द्वारा होली के भक्ति युक्त भजन एवं होली के रसिया प्रस्तुत किए गए l
मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी ने मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन का कार्यक्रम दोपहर 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत गायक कलाकार नारायण बिहानी एवं भंवर राठी द्वारा फाग उत्सव के गीत सुनाये। पारंपरिक गीतों के अंतर्गत माताजी एवं भेरुजी के भजनों की प्रस्तुति देकर न केवल मंडल के लिए अपितु संपूर्ण बीकानेर नागरिकों के लिए सुख शांति एवं समृद्धि की कामना हेतु प्रार्थना की गई l दो दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने किया l दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने आयोजित कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग हेतु मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों को एवं अन्य संस्थाओं से पधारे पदाधिकारी, गायक कलाकारों तथा महिला समिति द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियां का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया l
मंडल अध्यक्ष राठी ने अंत में श्रीकृष्ण महेश्वर मंडल द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले मंडल कार्यकारिणी सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया। वहीं दो दिवस कार्यक्रम में उपस्थित विशेष महेश्वरी समाज बंधु श्री राम सिंगी, घनश्याम कल्याणी, याज्ञवल्क्य दम्माणी , जुगल राठी, ओमप्रकाश करनानी, निर्मल उर्फ भूरसा दम्माणी, शशिमोहता, शिवकुमार चांडक, मनोज राठी, मदन डागा, बाबू दम्माणी नवरत्न द्वारकानी, अशोक बागड़ी, लालजी कोठारी, वहीं महिलाओं में उपस्थित कामिनी कल्याणी, शशि कोठारी, सुशीला डागा, सरला लोहिया, विद्या देवी राठी ,संतोष राठी ,चंद्रकला कोठारी, सपना बागड़ी , अनुभl बागड़ी, माया चांडक, आदि उपस्थित थे l
मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय होली फाग उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सदैव की भांति प्रथम दिवस प्रसाद का कार्यक्रम था। वही दूसरे दिन ठंडाई पिलाई गई l