श्री प्रीति क्लब ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह
बीकानेर , 6 नवम्बर। बीकानेर माहेश्वरी समाज की एकमात्र पारिवारिक संस्था श्री प्रीति क्लब में स्थानीय मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित दम्माणी हेरिटेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष की अपना दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में मधुर संगीत एवं गीतों के साथ मनाया l
दीपावली के स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए माहेश्वरी समाज के संवाददाता पवन कुमार राठी ने बताया कि आज का स्नेह मिलन कार्यक्रम श्री प्रीति क्लब संरक्षक मगनलाल चांडक व श्री प्रीति क्लब के प्रथम अध्यक्ष एवं प्रमुख उद्योगपति शशि मोहन मुंधडा के आतिथ्य में संपन्न हुआ l सर्वप्रथम क्लब के संरक्षक मगनलाल चांडक ने क्लब की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए क्लब के उद्देश्यों तथा क्लब की कार्य प्रणाली के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दीl क्लब के अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने सभी आगंतुक सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी l
क्लब अध्यक्ष दम्माणी ने क्लब की आगामी कार्यक्रम सम्बन्धी रूपरेखा से अवगत करते हुए बताया कि क्लब द्वारा आगामी नव वर्ष 2025 में सभी सदस्यों की सामूहिक परिचय निर्देशिका, (डायरेक्टरी) का प्रकाशन किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए सभी सदस्यों को अपनी पूर्ण जानकारी देते हुए निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर वर्तमान कपल फोटो सहित निर्धारित जस्सूसर गेट के अन्दर स्थित माहेश्वरी स्टूडियो में जमा करना होगा l
माहेश्वरी समाज के प्रमुख उद्योगपति शशि मोहन मुंधडा ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य एवं गर्व की बात है कि जिस श्री प्रीति क्लब का मैं प्रथम अध्यक्ष बना वह क्लब आज भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निर्बाध गति से अपने कार्य में प्रगति की ओर अग्रसर है l
क्लब कार्यकारिणी सदस्य नारायण डागा के अनुसार स्नेह मिलन कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के प्रमुख गायक कलाकार नारायण बिहानी, भक्तमाल पेड़ीवाल तथा श्रीमती दुर्गा बिहानी आदि ने दीपों की माला में सुंदर गीतों के साथ प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी सदस्यों को आनंदित किया l इस अवसर पर श्री प्रीति क्लब परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
क्लब के सचिव राहुल माहेश्वरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जहां एक और रघुवीर झंवर ने किया वही कार्यक्रम के अंत में क्लब के वरिष्ठ सदस्य याज्ञवल्क्य दम्माणी ने आगंतुक अतिथियों एवं क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यापित करते हुए दम्माणी हेरिटेज के ट्रस्टी मदन मोहन दम्माणी तथा शशि मोहन मुंधडा का विशेष आभार व्यक्त किया l