श्री उत्सव मेला प्रदर्शनी 13 व 14 अक्टूबर को, केन्द्रीय मंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 7 अक्टूबर । महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तभी समृद्ध और खुशहाली आएगी। यह बात सोमवार को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने श्री उत्सव मेला प्रदर्शनी के पोस्टर विमोचन अवसर पर कही।
गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 13 व 14 अक्टूबर को गंगाशहर तेरापंथ भवन में सुबह 10 से रात्रि 9 बजे तक श्री उत्सव मेला प्रदर्शनी का आयोजन होगा। महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालानी ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पूर्व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका ने पोस्टर विमोचन करते हुए महिलाओं के इस आयोजन को बेहतरीन प्रयास बताया।
अध्यक्ष संजू लालनी ने बताया श्री उत्सव मेले प्रदर्शनी का आयोजन नारी सशक्तिकरण का एक सशक्त उपक्रम है। इसमें महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का एक मंच महिलाओं के द्वारा ही दिया जाता है।
कार्यक्रम संयोजक अनुपम सेठिया और कविता चोपड़ा ने बताया कि इसमें विभिन्न तरह के उत्पादों जैसे कपड़े, खाने-पीने का सामान, होम डेकोर आदि के विभिन्न स्टॉल गंगाशहर, बीकानेर, पाली, जोधपुर, ब्यावर, जयपुर आदि से आएंगे। खरीदारी के लिए यह सारे सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाते हैं। मंत्री मीनाक्षी अंचलिया ने बताया कि पोस्टर विमोचन में अ.भा.ते.म.म से बीकानेर संभाग प्रभारी ममता रांका और संरक्षिका शारदा डागा उपस्थिति रही।