जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में सिडाना स्पोर्टस ने डी डी सी सी को हराया

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

वासू सुथार मैन ऑफ दी मैच

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

बीकानेर , 17 जनवरी। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान मे जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के अर्न्तगत बुधवार को खेल गये मैच मे सिडाना स्पोर्ट्स ने डी डी सी सी को 112 रनो से हराया।

pop ronak

प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि सिडाना स्पोर्ट्स पहले खेलते हुए 35 ओवर मे 5 विकेट पर 244 रन बनाये जिसमे वासू सुथार ने शानदार 99 रन बनाये विनोद कुमार ने 54 रन व अमन कुमार ने 45 रन बनाये डी डी सी सी के अभिषेक सोनी ने 2 विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करती हुई डी डी सी सी की टीम 28 ओवर मे 132 रन ही बना सकी जिसमें मूलचंद ने 21 रन बनाये यश साखला ने 18 रन अभिषेक ने 18 रन बनाये सिडाना स्पोर्ट्स के पंकज जावा ने 5 विकेट व कन्हैंया स्वामी व सचीन सेन ने 2 2 विकेट लिए।

आज के मेन आफॅ दी मैच वासू सुथार रहे उनको रणजी व आई पी एल खिलाडी गजेन्द्र सिह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि गुरुवार को कृषणा स्पोट्र्स व भीखमचंद फाउण्डेशन के मध्य खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *