राजस्थान के युवाओं की भारी भागीदारी के साथ  सीकर भर्ती रैली  का  सफ़लतापूर्वक समापन

khamat khamana

जयपुर , 13 सितम्बर। भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), जयपुर द्वारा 05 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 02 सितम्बर से 11 सितम्बर 2024 तक जिला स्टेडियम, सीकर में आयोजित की गयी थी |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

भारी बारिश की चुनौतियों के बावजूद इन जिलों के युवाओं ने राजस्थान के युवाओं की विशेषता देशभक्ती की भावना और जोश को प्रदर्शित करते हुए भर्ती रैली में बड़ी संख्या में भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 90 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए | भर्ती रैली में ड्रग टेस्ट का भी परीक्षण किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढाने के लिए अनुचित साधनो का उपयोग न करे |

pop ronak

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर को विश्वास है कि इसमे आने वाले वर्षो में भारतीय सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी और सफलता होगी | निर्दोष अभ्यर्थी किसी दलालों और बेईमान तत्वों के झांसे में न आए इसके लिए कड़े दलाली विरोधी उपाय किए थे | अचानक हुई बारिश के कारण 03 सितम्बर 2024 और 04 सितम्बर 2024 को होने वाली भर्ती रैली को 08 सितम्बर 2024 और 09 सितम्बर 2024 को स्थगित कर दिया गया |

CHHAJER GRAPHIS

राजस्थान के युवाओं ने अपनी देशभक्ति और देश सेवा कि इच्छा का परिचय देते हुए दोनों दिनों में 90 प्रतिशत लोगों ने भाग लिया | मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए किये गए सहयोग और व्यवस्थाओं के लिए नागरिक प्रशासन के प्रयासों की सराहना की |

उदयपुर, भरतपुर और सीकर में तीन सेना भर्ती रैलियों के समापन के साथ भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए चरण एक भर्ती रैलियां पूरी हो गई हैं | चरण एक भर्ती रैलियों का परिणाम अक्टूबर 2024 तक प्रकाशित किया जाएगा और सफल उम्मीदवारों को 01 नवम्बर 2024 से शुरू होने वाली प्रशिक्षण के लिए 21 से 30 अक्टूबर 2024 तक सम्बंधित रेजिमेंटल केंद्रों पर भेज दिया जाएगा | भर्ती रैलियों दूसरा चरण दिसम्बर 2024 में शुरू होगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *