एसजेपीएस – 76वाँ गणतंत्र दिवस एवं शाला का गौरवमय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह


- डिस्कशन, डिसिजन व क्रियान्वयन: सफलता का सूत्र- विजय सिंह डागा
बीकानेर , 27 जनवरी। भारत देश की आत्मा कहे जाने वाले ‘संविधान’ के लागू होने के 76 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 76 वां गणतंत्र दिवस एवं विद्यालय का गौरवमय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विजय सिंह डागा ने शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सी ए माणकचंद कोचर, शाला समिति के गणमान्य सदस्यगण प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, व्यवस्थापक विश्वजीत गौड़ एवं समस्त अध्यापकगण की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराकर तिरंगे गुब्बारों को उड़ाते हुए देश की समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की।



इसके पश्चात् सत्र 2023-24 के लिए पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता के दौरान शाला परिवार के साथ दीप प्रज्ज्वलन,नवकार मन्त्र, सरस्वती वंदना, भगवान विष्णु के दस अवतार नृत्यकी प्रस्तुति पश्चात् शाला परिवार द्वारा माला, शॉल, गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न भेंटकर मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए शालाध्यक्ष ने संविधान से जुड़ी मुख्य बातें, नियमों की पालना एवं देश हित में कार्य करने के प्रति अपने विचार साझा किए।



पुरस्कार वितरण में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक श्रेष्ठ परिणाम देने वाले, विषय विशेष में 100% अंक बोर्ड परीक्षा में प्राप्त करने वाले, तथा 100% उपस्थिति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न, सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकगण को पाँच हजार रुपयों का चैक, धन किरण अवार्ड, आरबीएस कोचर अवार्ड एवं महामना शिवबक्श जी अवार्ड के अंतर्गत चयनित विद्याथियों को ग्यारह हजार रूपये का चैक, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। बीकानेर जिला कलेक्टर द्वारा छात्रा निधि पुगलिया को 2100 रुपए नगद का पुरस्कार दिया गया। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा चेतन कोचर व मनोज को विज्ञान संकाय में जिला टॉपर होने पर रू. 25000 हजार का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों में समय प्रबंधन का महत्व एवं कार्य की प्राथमिकता को समझने पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
शाला सचिव ने आधुनिकता के साथ बढ़ती शिक्षा की चुनौतियों का सामना करने तथा नवाचार को अपनाते हुए अपनी योग्यता साबित कर समाज को सम्बल प्रदान करने पर बल दिया।
प्रधानाचार्या ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की समीक्षा करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन में शैक्षणिक स्तर पर शहर में नवीन तकनीकों का प्रथम शुभारम्भ करने की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को अपनी शुभाशीष देने एवं पुरस्कृत करने आने पर मुख्य अतिथि का कोटिश आभार व्यक्त किया। सीईओ सीमा जैन ने गणतंत्र दिवस आगमन पर मुख्य अतिथि का आभार व शाला परिवार एवं पुरस्कृत विद्यार्थिंयों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनााए प्रेषित की।