एसजेपीएस आर्ट स्टार की खोज, कलात्मक विकास की नई सोच – डॉ. मोना सरदार डुड्डी
बीकानेर , 30 नवंबर। शिक्षण क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर द्वारा विद्यालय स्तर पर दो चरणों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाते हुए आज ‘आर्ट स्टार’ खोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण के रूप में डॉ मोना सरदार डुड्डी एवं मुकेश जोशी को आमंत्रित किया गया। जिनका शाला परिवार की ओर से प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, एकेडमिक हेड मीना जैन , शाला प्रबंधक विश्वजीत गौड़ एवं शैक्षणिक प्रभारीगण ने स्मृति चिह्ण भेंटकर उनका हार्दिक स्वागत किया।
अतिथिगण ने कला के प्रति बच्चों के उत्साह, लगन, मेहनत तथा नवीन रचनात्मक शैली को देखकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए भावनात्मक विकास से पोषित होते बच्चों के भविष्य को संबल प्रदान करने पर संस्था को अंतर्मन से बधाई देते हुए कला के प्रति प्रेम रखने वाले हृदय को मानवीय गुणों में श्रेष्ठ बताया।
प्रधानाचार्या ने प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए भविष्य में ऐसी और प्रतियोगिताएँ करवाने तथा उनकी कला को नई दिशा एवं पहचान देने के लिए प्रयासरत रहने के लिए आश्वस्त करते हुए मुख्य अतिथिगण का कला की बारीकियां विद्यार्थियों से साझा कर मार्गदर्शन करने के लिए कोटिश आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता स्तर पर चुने गए सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर स्तर के विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्ण भेंटकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।