एसजेपीएस – ‘पृथ्वी दिवस’ पर विशेष प्रार्थना के साथ जागरूकता कार्यक्रम


बीकानेर , 22 अप्रैल। सम्पूर्ण जीव-जगत के जीवन का आधार धरा के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने एवं उसके संरक्षण हेतु जन-चेतना जागृत करने के उद्देश्य से जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में पृथ्वी दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा धरती के विकास क्रम एवं उसके बदलते स्वरूप तथा मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति से होने वाले भौगोलिक हनन एवं क्षीण होती उर्वरा शक्ति से खाद्य एवं संसाधन पैदावार की कमी को पूरा करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। भूमि प्रदूषण को बचाने के उपाय वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा वन संरक्षण पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं कोलाज बनाकर पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया।



शाला की प्रधानाचार्या रुप श्री सिपानी ने धरा को मां की तरह पूजनीय और वंदनीय मानने वाले देश की संस्कृति पर गर्व करते हुए सदैव इसके पोषण एवं संरक्षण हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करने एवं अपने शैक्षिक ज्ञान से आने वाली पीढ़ी के लिए धरा पर जीवन को और सुगमता के साथ जीने हेतु कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

