एस जे पी एस – कैडेट एण्ड जूनियर राज्य स्तरीय तैक्वांडो प्रतियोगिता में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
एस जे पी एस – कैडेट एण्ड जूनियर राज्य स्तरीय तैक्वांडो प्रतियोगिता में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
बीकानेर , 2 दिसम्बर। श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर ने एक बार पुनः अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कैडेट एंड जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों के साथ फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की।
25 से 27 नवंबर तक चली (तीन दिवसीय) इस प्रतियोगिता का आयोजन सुजानगढ़ जिले में हुआ जिसमें राज्य की 16 टीमों ने भाग लिया। शाला की ओर से युविका जोशी एवं तनुष्का कच्छावाहा (कैडेट) ने क्रमशः अंडर 47 व 37 किग्रा. वर्ग में (स्वर्ण), चंद्रकांत विश्नोई (सब जूनियर) 27 किग्रा. वर्ग में (रजत) तथा भावना भदानी, दीपेश चौरडिया एवं निर्भय ललानी (सब जूनियर) एवं चाहत सिरोहिया (कैडेट) ने क्रमशः 44, 47,38, 41 किग्रा. वर्ग में (काँस्य) पदक के साथ 14 टीमों को परास्त कर प्रतियोगिता में राजस्थान में दूसरे नंबर पर कब्ज़ा किया।
शाला के कोच अनूप चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत के सिलसिले को बनाए रखने के लिए शाला के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन एवं प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी अथक लगन,मेहनत एवं सतत जीत के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।