एसकेआरएयू-विद्यार्थियों का धरना समाप्त, छात्र कल्याण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध


बीकानेर, 4 अप्रैल। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने शुक्रवार को अपना धरना समाप्त किया। विश्वविद्यालय प्रशासन और शैक्षणिक स्टाफ द्वारा धरनारत विद्यार्थियों से शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने में सहयोग का अनुरोध किया गया, इस अनुरोध को मानते हुए विद्यार्थियों ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवाराम सैनी से मिलकर 10 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। देवाराम सैनी ने विद्यार्थियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेने की बात कही।



उन्होंने विद्यार्थियों से कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहने, पूरी लगन से शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। छात्र कल्याण के विषय पर कोई समझौता नहीं होगा। अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्वविद्यालय शैक्षणिक, अनुसंधान और अन्य सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रयासरत है।


इससे पहले छात्र कल्याण और अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश , भू सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशालय के निदेशक डॉ दाताराम, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण वाई के सिंह ने विद्यार्थियों से बातचीत कर धरना समाप्त करने के लिए समझाइश की । डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अर्जन सबसे अहम कार्य है। उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं में गुणवत्तापरक शिक्षा तथा उत्तम शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है। विद्यार्थी संजीदगी से पढ़ाई करें।
अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी तुरन्त प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुविधाओं के उत्थान और बेहतर वातावरण निर्माण के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण निर्माण में सहयोग के लिए उन्होंने विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।