6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 56 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

चूरू, 09 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत गुरुवार को नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। गुरुवार तक 12 प्रत्याशियों द्वारा अभ्यर्थिता वापस लेने के बाद अब अंतिम रूप से जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से किसी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। सादुलपुर से 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की कृष्णा पूनिया, बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के सुनील कुमार, भारतीय जनता पार्टी की सुमित्रा पूनियां, बहुजन मुक्ति पार्टी के धर्मवीर सिंह, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के सत्यवान सिंह, निर्दलीय गज्जानंद सोनी, निर्दलीय मनोज कुमार, निर्दलीय राजकुमार सोनी, निर्दलीय राजेंद्र सिंह, निर्दलीय संतोष कवंर, निर्दलीय सुनील कुमार चुनाव मैदान में हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इसी प्रकार चूरू विधानसभा क्षेत्र से कुल चार अभ्यर्थियों इरशाद मंडेलिया, असलम लीलगर, सलीम गुर्जर तथा महेंद्र नारायण पांडे द्वारा नाम वापस लिए गए हैं। चूरू विधानसभा क्षेत्र से दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें बहुजन समाज पार्टी के आशाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दिनेश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रफीक मंडेलिया, आम आदमी पार्टी के संजय खान, भारतीय जनता पार्टी के हरलाल सहारण, नेशनल जनमंडल पार्टी के मोहम्मद हुसैन, अभिनव राजस्थान पार्टी के रामचंद्र, निर्दलीय आत्माराम, निर्दलीय रामसिंह, निर्दलीय संपत सिंह चुनाव मैदान में हैं।

mmtc
pop ronak

रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को एक अभ्यर्थी निर्दलीय बाबूलाल माली ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। क्षेत्र से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के अभिनेष महर्षि, बहुजन समाज पार्टी नीरज रतनगढ़, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूसाराम गोदारा, आम आदमी पार्टी की डॉ संजू बाला, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के नरेश कुमार गोदारा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सांवर मल, निर्दलीय देवीलाल मेघवाल, निर्दलीय राधेश्याम प्रजापत, निर्दलीय लालाराम भाट, निर्दलीय शीशपाल सिंह राणा, निर्दलीय संजय कुमार जांगिड़ चुनाव मैदान में हैं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

इसी प्रकार सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी निर्दलीय पुष्पा देवी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। इसके बाद 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। क्षेत्र से आरएलपी से बाबूलाल कुलदीप, आईएनसी के मनोज कुमार, बीजेपी की संतोष मेघवाल, निर्दलीय धर्मचंद नायक, निर्दलीय प्रताप राणा, निर्दलीय राजेंद्र कुमार नायक, निर्दलीय राम कुमार, निर्दलीय संतोष मेघवाल चुनाव मैदान में हैं।

सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद मूंड एवं निर्दलीय रामसिंह ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। इसके बाद 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से ओमप्रकाश, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के छगन लाल चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार रिणवां, निर्दलीय राजकरन चौधरी, निर्दलीय राजेंद्र कुमार भांभू शामिल हैं।

तारानगर विधानसभा में कुल चार अभ्यर्थियों द्वारा अभ्यर्थिता वापस लेने के बाद 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। बीएमपी के हाकम अली, निर्दलीय भंवर लाल कड़ायला, निर्दलीय बिशनाराम, निर्दलीय द्वारका प्रसाद द्वारा अभ्यर्थिता वापस ली गई है। अब उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र राठौड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया, बसपा के छोटूराम, सीपीआईएम के कॉ निर्मल कुमार, आरएलपी के मुकेश लाटा, जेजेपी के विनय कुमार, निर्दलीय निरंजन सिंह राठौड़, निर्दलीय मंजू और निर्दलीय संदीप सहारण जैलदार चुनाव मैदान में हैं।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *