SMS स्टेडियम को उड़ाने की धमकी,लिखा-पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए

shreecreates
  • आरोपी बोला- हमारे पास भारत में स्लीपर सेल, ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ाएंगे

जयपुर , 14 मई। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इन मुकाबला से पहले स्टेडियम को 4 बार बम से उड़ने की धमकी ने आयोजकों को परेशान कर दिया है। इसके बाद अब इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को 7 दिन में चौथी बार बम से उड़ने की धमकी दी गई है। बुधवार को खेल परिषद की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर HMX बम ब्लास्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम ऑपरेशन प्रभाकर दिविज नाम से मेल आई है। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ा दिए जाएंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज चौथी बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी मिली है। इसमें स्टेडियम को बम से उड़ने के साथ ही हॉस्पिटल को उड़ाने की बात भी कही गई है। ई – मेल को लेकर हमने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी की तलाश में जुड़ गई है। इसके साथ ही हमने सवाई मानसिंह स्टेडियम में चप्पे – चप्पे पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं। जो 24 घंटे स्टेडियम की निगरानी करेंगे।

pop ronak

तीन बार पहले कब मिली धमकी

इससे पहले 13 मई, 12 मई और 8 मई को स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई ती। 13 मई को मिले मेल में बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी

जयपुर मेट्रो स्टेशन-ट्रेन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी

9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। जयपुर मेट्रो की मेल आईडी पर ईमेल मिला था। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था।

20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को मिली थी धमकी

20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ईमेल आईडी पर मैसेज आया था। 22 फरवरी की शाम को मेल खोला तो अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी।

इससे पहले 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एयरपोर्ट पर CISF की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजा गया था। मेल में लिखा था- दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम…बूम…बूम। जांच के बाद टीम को कुछ नहीं मिला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *