तो हम भी संकट में आ सकते हैं – रैना शर्मा (एडीजे)
बीकानेर , 22 अप्रैल। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में वातावरण को स्वच्छ बनाए रखकर जीवन को प्रदूषण मुक्त जीने के उद्देश्य से पृथ्वी दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा व शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर रैना शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समस्त संसार का पालन करने वाली पृथ्वी को मातृभूमि कहते हुए इसे जल,वायु तथा भूमि प्रदूषण से मुक्त रखने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं रखने के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए इसे अनदेखा करने पर मानव जाति पर आने वाले संकट के बारे में बताया।
वातावरण की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए हरियाली का संरक्षण करने तथा जल की उपयोगिता को समझते हुए उसकी बचत करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती रैना जी ने बच्चों को संस्कारित करने वाले घर के बुजुर्गों का सम्मान करने तथा बाल-विवाह को बढ़ावा न देकर उचित समय (18 से 21वर्ष) आने पर करने के लिए भी जागृत किया।
शाला परिसर में चारों ओर स्वच्छता और विद्यार्थियों में अनुशासन को देखते हुए पैरा लीगल वॉलिएंटर अनिल जी तिवारी ने ‘एसजीपीएस के बच्चे, सबसे अच्छे’ का नारा देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों को शिक्षा को स्थाई बनाने के लिए नियमित लिखने के अभ्यास पर बल देने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्या रूपश्री सिपानी ने एसजेपीएस के शैक्षणिक नवाचार को सांझा करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण जागुरूकता के साथ नई उपलब्धियों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
स्मृति चिन्ह भेंट कर शाला परिवार ने रैना जी का विशेष आभार वक्त किया । सचिव सीए माणक कोचर व सीईओ सीमा जैन ने अतिथि महोदया का मार्गदर्शन हेतु पधारने पर आभार प्रेषित किया।