समाजोपयोगी शिविर का समापन

बीकानेर , 24 फ़रवरी। शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई और नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समाजोपयोगी शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमार मोदी ने बताया कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों को वेस्ट टू बेस्ट थीम, गीत गायन, मानसिक विकास से उभरते खेल एवं शैक्षणिक भ्रमण करवा कर ज्ञानार्जन के साथ पूर्ण हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस शिविर के प्रथम दिवस वेस्ट टू बेस्ट थीम के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत अध्यापक गौरी शंकर गहलोत ने अमृत धारा एवं अपने गीतों के माध्यम से किया। द्वितीय दिवस में सभी विद्यार्थियों को विभिन्न स्थानों पर शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज जिसमें विभागाध्यक्ष एनाटोमी विभाग श्रीमान डॉ राकेश मणि, प्रोफेसर डॉ के आर मीणा एवं वर्तमान विद्यार्थी डॉ रोहित दैय्या, डॉ पायल दैय्या, वेटरनरी कॉलेज में डॉ पंकज कुमार थानवी, निदेशालय राजस्थान राज्य अभिलेखागार में डॉ श्री मनीष मोदी, उर्मूल डेयरी में हरीश तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड का मंडल प्रशिक्षण केंद्र देवीकुंड सागर में देवानंद पुरोहित का विशेष सहयोग विद्यार्थियों एवं विद्यालय को प्राप्त हुआ।
द्वितीय दिवस का समापन राजाशाही छतरियां दिखा कर किया गया। तृतीय दिवस शाला के हिमालय वूड बैज कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने लॉर्ड बैडन पावल की जन्म जयंती पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्काउट गाइड थीम की जानकारी दी। इसी क्रम स्काउट के गीतों के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया जिसमें विद्यार्थियों को मानसिक विकास से उभरते विभिन्न खेल इत्यादि खेलाए गए।

pop ronak

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आजू गुज़ा कार्यक्रम में भी विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। चतुर्थ दिवस रविवार को विद्यार्थियों द्वारा आजू गुजा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए प्रद्युम्न दैय्या, शैली सोलंकी, मानवी सोलंकी, शंकर सोलंकी द्वारा अद्भुत चित्रकारी एवं साज सज्जा की गई तथा कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर शाला प्रधान हनुमान छींपा ने बताया कि शाला में वेस्ट टू बैस्ट कार्यक्रम के तहत शाला के विद्यार्थियों जिसमें ऋषि टाक, मानवी सोलंकी, योगिता सोलंकी, संध्या आदि द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी गई एवं शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि करुणा क्लब चेन्नई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करुणा की कथाओं पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संपूर्ण पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज एवं टीम ने किया। सभी का आभार व्यक्त शाला सचिव रमेश कुमार मोदी ने किया।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *