मनमौजी किशोर कार्यक्रम में गूंजे तराने



बीकानेर, 25 मार्च।अच्छा तो हम चलते हैं, नीले-नीले अम्बर पर, चन्दा की किरणों से लिपटी हवाएं, मेरे दिल में आज क्या है तू कहे तो मैं बता दूं, तुम आ गए हो-नूर आ गया है, ये दुनिया वाले पूछेंगे, जीवन से भरी तेरी आँखें, तेरे चेहरे में वो जादू है, मै आया हूँ लेकर साज जैसे गानों को अपनी सुमधुर आवाज में गाकर भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के प्रति कलाकारों ने कृतज्ञता प्रकट की।




अप्रतिम क्लब, बीकानेर द्वारा आयोजित फ़िल्मी गानों पर आधारित गीतों का कार्यक्रम “मनमौजी किशोर” कार्यक्रम में अध्यक्ष संस्कृतिकर्मी एन.डी.रंगा ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें देश की अस्मिता को बचाए रखना है क्योंकि गुलामी के बाद लाखों कुर्बानियां देने पर हमें आजादी मिली है। रंगाजी ने गीत- मेरा रंग दे बसन्ती चोला गाकर कार्यक्रम का आगाज किया।


मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने इस देश की आजादी हेतु अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया। हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उन्हें याद करें व उनके बताए हुए सही रास्ते पर चलें। विशिष्ट अतिथि – राजेंद्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार, डॉ अजय जोशी, डॉ कृष्णा आचार्य, डॉ ओ.पी.सुथार एवं संगीत प्रेमी भारतप्रकाश श्रीमाली ने भी अपना उद्बोधन दिया।
अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि अप्रतिम क्लब का उद्देश्य संगीत प्रेमियों व संगीत के क्षेत्र में उभरती हुई नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा है. कार्यक्रम में रामकिशोर यादव, संजीवकुमार एरन, विनोद सक्सेना, सपनकुमार, के.के.सोनी, निर्मला खत्री / श्रीकृष्ण खत्री (मां-बेटा), शुभेंदु अग्निहोत्री, डॉ.राकेश सारस्वत, प्रवीणकुमार शर्मा, रश्मि शर्मा, प्रकाश करनानी, राहुल जायसवाल, ललितमोहन शर्मा, दीपक खत्री, सीमा माथुर, डॉ.के.आर.मीना, ललित दुबे, अरविन्द गौड़, एस.के.सरोज, मोहक कल्ला, प्रभात साहू, श्रद्धा साहू, विवेकानंद आर्य, जावेद मिर्जा, डॉ.पुनीत खत्री, कैलाशचन्द्र खत्री और दुर्गेश तंवर ने सुमधुर कंठ से गीतों की प्रस्तुतियां दी।
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि अपने फन का जादू पति-पत्नी (कपल) अनुराग नागर / अमी दवे, डॉ शमीन्द्र सक्सेना / नीलम सक्सेना, हैप्पीसिंह/ नीतूसिंह, महेंद्र कुमार / वनिता चौधरी की युगल जोड़ी ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देते हुए ऑडिटोरियम को तालियों से गूंजायमान कर दिया. सभी के प्रति आभार इंदु पांडे ने ज्ञापित किया।