मिर्गी रोगियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में होगा

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर , 20 सितम्बर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि के.डी. अस्पताल अहमदाबाद एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मिर्गी उपचार का आयोजन दिनांक 22 सितंबर 2024 वार रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।
बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर, औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा उद्धघाटन किया जाएगा |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शिविर व्यवस्थापक जितेन्द्र चावड़ा एवं केतन शाह ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के डीएम न्यूरोलॉजी एवं मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गोहेल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे | इस शिविर में मुख्यतया वह रोगी जिनको बार बार दौरे पड़ते हो, होश खो देना, बार बार जमीन पर गिरना, मांसपेशियों में मरोड़ या एंठन, भ्रमित होना, बिना उद्देश्य के हिलना, हाथ पांव में झुनझुनी होना, बिना कारण बकवास करना, बिना वजह चिल्लाना या जिनको अचानक चेतना खोने की समस्या रहती है और जिनके परिवार में मिर्गी के किसी रोगी का इतिहास हो इनके लिए यह शिविर कारगर सिद्ध होगा |

pop ronak

मेडिकल में जरूरतमंदों हेतु कार्यरत के.डी. फाऊंडेशन के दिनेश भाई ने बताया कि यह शिविर मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक अनोखा अवसर है | के.डी. फाऊंडेशन जरूरतमंद मिर्गी रोगियों के सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार है | शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु 6359603632 अथवा 9828014340 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *