राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित हुआ


- एनएसएस राष्ट्रीय महत्व का कार्य है-संजय सांखला
बीकानेर, 24 मार्च। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आज एक विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए अतिथि संजय सांखला वरिष्ठ प्रवक्ता रसायन शास्त्र ने एनएसएस को राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि इससे छात्रों को समाज व देश हित में समर्पित सेवाएं देने का मौका मिलता है।
सांखला ने आगे कहा कि छात्र/छात्राओं को रक्तदान महादान में भाग लेकर भी पुनीत कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र और छात्राओं के बीच आपसी समझ अपनत्व एवं राष्ट्रीय सेवा करने की भावना प्रबल होती है और जिससे जीवन में सकारात्मक सोच और आत्मीय एवं पुनीत कार्य के प्रति भावना जागृत होती है। ऐसे शिविर छात्र/छात्राओं के लिए उपयोगी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान के.के. सुथार ने राष्ट्रीय सेवा योजना और समाज के प्रति दायित्व को लेकर अपनी बात रखते हुए छात्र/छात्राओं में सेवा कार्य के प्रति दायित्व बोध होना एक सफल मानव होने का परिणाम है। जीवन में समाज और राष्ट्र सेवा का महत्वपूर्ण स्थान होता है।इस अवसर पर सभी ने श्रमदान कर कैंप की उपयोगिता को सार्थक किया।