एसजेपीएस में डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
बीकानेर , 1 जुलाई। चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवा क्षेत्र में अनवरत एवं निष्काम भाव से कार्य करने वाले डॉक्टर्स तथा वित्त एवं अर्थव्यवस्था की दुनिया में सीए द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा जटिल एवं असाध्य रोगों के निदान में किए गए उत्तरोत्तर विकास एवं मूलभूत चिकित्सा सेवाओं तथा देश एवं व्यापार जगत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, वित्तीय मानकों में पारदर्शिता बनाए रखने तथा विकास के नए अवसर तलाशने के बारे में जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर शाला सचिव सीए माणक कोचर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऑडिटिंग, कराधान, लेखा, वित्तीय विश्लेषण, जोखिम प्रबंधन और कॉर्पोरेट कानून जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
शाला की प्रधानाचार्या रुपश्री सिपानी ने विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी गहन जानकारी तथा आर्थिक एवं वित्तीय प्रबंधन के बारे में व्यवहारिक ज्ञान लेने हेतु प्रेरित करते हुए चिकित्सा सेवा क्षेत्र एवं अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स तथा सीए समूह का विशेष आभार जताते हुए स्वस्थ देश एवं व्यापार जगत के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की।