बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी, साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

shreecreates

बीकानेर, 13 जनवरी।अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को जिला स्तर पर प्रत्येक घोषणा की नियमित व प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या हो तो, उच्च स्तर पर अवगत करवाएं, जिससे प्राथमिकता से इसका समाधान किया जा सके। साथ ही उच्च स्तर से भी नियमित अपडेट लें। उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति को सीएमआईएएस पोर्टल पर नियमित अपडेट करने को कहा। आदर्श आंगनवाडी निर्माण, सिरेमिक पार्क, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट यूनिट का अपग्रेडेशन, एमएसएमई सुविधा केंद्र, आयुष्मान सीएचसी, ई-बस संचालन व चार्जिंग पॉइंट निर्माण व अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

आरओडब्ल्यू के भीतर लगे विज्ञापन बोर्ड को हटवाने के दिए निर्देश
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कृषि विपणन विभाग को किसान कलेवा योजना के कार्यों को क्रॉस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत किसानों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्तापूर्ण एवं वितरण का औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने जिले की मंडियों में कार्यरत कर्मचारियों एवं रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग से मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) से संबंधित जानकारी ली। एडीएम ने पुलिस एवं आबकारी विभाग को राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) के भीतर लगी शराब की दुकानों के बोर्ड हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे बोर्ड व अन्य विज्ञापन रोड के किनारे ना लगें, यह सुनिश्चित किया जाए। इससे संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से हितग्राहियों को जोड़ने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

इस दौरान महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *