राज्य स्तरीय 14 वीं राजस्थान सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 26 से

shreecreates
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आयोजन में होंगे शामिल

बीकानेर , 24 दिसम्बर । पैरालंपिक कमेटी ऑफ इण्डिया , दिल्ली से संबद्ध दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा बीकानेर में पहली बार राज्य स्तरीय ‘ 14 वीं राजस्थान सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के सिंथेटिक ट्रेक में 26 से 29 दिसम्बर तक आयोजित करवाने जा रही है। यह चैम्पियनशिप 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 की खेल सूची के अंतर्गत आयोजित करवाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देने के लिए मंगलवार को नोखा रोड स्थित डागा गेस्ट हाऊस में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

वार्ता में खेल आयोजक एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान की अध्यक्ष मंजू देवी गुलगुलिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों के लिए आगे होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयन और होने वाले कोचिंग सलेक्शन के प्रारंभिक चयन के साथ नए एथलेटिक्स के लिए आगामी समय में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के वर्गीकरण में सहायक होगा। इस खेल के बीकानेर में आयोजन को लेकर बड़ी भूमिका जैन समाज के लोगों ने निभाते हुए सहयोग किया है। लूणी देवी डागा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आवास व्यवस्था और एसएमएस संस्थान द्वारा भोजन व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लोटस, देव क्लासेज, डागा गेस्ट हाऊस सहित अरुणोदय विद्या मंदिर, गणपति इवेन्ट्स, श्री पंकज साउण्ड सहयोगी हैं, जिनका आभार मंजू गुलगुलिया ने व्यक्त किया।

pop ronak

कोच एवं खेल अधिकारी, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सैनी ने बताया कि पैरा एथलेटिक्स के फिल्ड स्पर्धा में जैवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, क्लब थ्रो और ट्रेक स्पर्धा में लंबी कूद, ऊंची कूद, सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर, आठ सौ, पन्द्रह सौ और पांच हजार मीटर दौड़ शामिल रहेगी। सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। इनमें खिलाड़ी को आवेदन ऑनलाइन करना पड़ेगा। इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार की कोई ऑफ लाइन प्रक्रिया नहीं रखी गई है और ना ही स्वीकार की जाएगी।

पैरा ऑलम्पियन श्याम सुंदर स्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वह खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेगा, जिसे पीसीआई द्वारा डॉपिंग मामले में प्रतिबंधित किया गया हो या वह अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया गया हो। इसके अलावा किसी एथलीट को केवल उसकी आयु वर्ग के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई प्रतियोगिताओं में ही प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति है। जिससे उन्हें अधिक उम्र या कम उम्र के एथलीटों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोका जा सके। साथ ही इसके लिए खिलाड़ी का 31 जनवरी 2007 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने की अनिवार्यता भी रहेगी।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों को अपने साथ असली कागजात जैसे आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और दसवीं कक्षा की मार्कशीट अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी। इसके अतिरिक्त खिलाड़ी को प्रतिस्पर्धा में अपनी खेल वेशभुषा में ही भाग लेने दिया जाएगा। साथ ही बताया कि प्रथम दिन 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे वर्ग अनुसार व्हीलचेयर थ्रो इवेंट ऑल केटेगरी में आयोजित होंगे। इसी प्रकार 27 दिसम्बर को सुबह 8 बजे स्पर्धाएं शुरु हो जाएगी। यह सभी व्हीलचेयर थ्रो इवेंट सभी वर्ग में आयोजित किए जाएंगे।
पैरा टीटी के राष्ट्रीय खिलाड़ी गजानन्द शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके खिलाड़ी भी भाग लेेंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *