राजस्थान में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे
उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित 11 जिलों में बदलेगा मौसम
Pre-Monsoon In Rajasthan बीकानेर ,10 जून। राजस्थान में सोमवार 10 जून से प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज से लगभग खत्म हो जाएगा।
दिनभर गर्मी के बाद राजस्थान में रविवार देर शाम जैसलमेर, बीकानेर के बॉर्डर एरिया सहित कई जगहों पर मौसम में बदलाव हुआ। यहां आंधी चलने के बाद बादल छाए और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश। जयपुर, कोटा, भरतपुर के आसपास के जिलों में रविवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। गर्मी तेज रही। सबसे गर्म दिन कल जालोर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में तेज आंधी चल सकती है। बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
जैसलमेर, बीकानेर में देर शाम बदला मौसम
जैसलमेर-बीकानेर में पाकिस्तान बॉर्डर से लगते एरिया में शाम करीब 7 बजे के बाद मौसम बदला। यहां बादल छाने के बाद आंधी चली और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। इससे पहले जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि बीकानेर का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जालोर में सबसे ज्यादा तापमान
राज्य में कल सबसे ज्यादा गर्मी जालोर में रही। यहां का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में भी तापमान 43.4, सीकर के फतेहपुर में 43.2, धौलपुर में 43.6, अलवर में 43.5 और बारां में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन शहरों में बढ़ा तापमान
रविवार को जयपुर, अलवर के तापमान 1.3 डिग्री बढ़कर 42 और 43.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2 डिग्री बढ़कर 42.8 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में पारा 2.3 डिग्री बढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में पारा 2.8 डिग्री बढ़कर 41.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर 1.3 डिग्री बढ़कर 42.7 और सीकर में तापमान 2.5 डिग्री बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।