पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने किया बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज बीकानेर का शैक्षणिक भ्रमण


बीकानेर, 24 अप्रैल। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बीकानेर के तकनीकी संकाय के छात्रों द्वारा बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज, बीकानेर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान छात्रों ने टेलिकॉम उपकरणों की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और उनकी तकनीकी बारीकियों को समझा।



इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सहायक महाप्रबंधक (आंतरिक) श्री देवेन्द्र मीणा की टीम द्वारा ट्रांसमिशन प्रणाली, पावर प्लांट तथा बैटरी जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी पक्षों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।


भ्रमण के पश्चात बीएसएनएल के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें महाप्रबंधक व्यवसाय क्षेत्र बीकानेर ओ पी खत्री ने bsnl की भावी योजनाओं व 4G saturation के बारे में कॉलेज स्टाफ व छात्रों को अवगत कराया , ततपश्चात सहायक महाप्रबंधक अजय चौधरी द्वारा बीएसएनएल की विभिन्न सेवाओं एवं छात्रों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण (Vocational Training) के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों ने तकनीकी जानकारी प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया तथा बीएसएनएल अधिकारियों का आभार प्रकट किया।