श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उदयरामसर के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • अक्षय पात्र फाउंडेशन की विजिट पर जाना -कैसे बनता है प्रतिदिन 30000 विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्वक खाना?

उदयरामसर\बीकानेर, 16 मार्च। श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, उदयरामसर द्वारा आज नो बेग डे के अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम अक्षय पात्र फाउंडेशन का भ्रमण किया, जहां से बीकानेर शहर व आसपास के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को तैयार मिड डे मील पहुंचाया जाता है।

pop ronak

अक्षय पात्र फाउंडेशन के क्वालिटी डिपार्टमेंट हेड श्योप्रकाश ने विद्यार्थियों को भोजन निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की लाइव जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30000 विद्यार्थियों को फाउंडेशन द्वारा गुणवत्ता पूर्वक खाना उपलब्ध करवाया जाता है। विद्यार्थी भोजन निर्माण सामग्री व निर्माण प्रक्रिया की गुणवत्ता व शुद्धता देखकर बहुत प्रभावित हुए।

पब्लिक पार्क में पाकिस्तान से जीते टैंक के पास फोटो खिंचवाकर प्रफुल्लित हुए

प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी ने मैनेजर चंपाराम सहित संपूर्ण स्टाफ का आभार ज्ञापित किया। उसके पश्चात विद्यार्थियों ने जमीन के जेवर जूनागढ़ किले का अवलोकन कर बीकानेर इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जूनागढ़ किले का अवलोकन करने के पश्चात पब्लिक पार्क में पाकिस्तान से जीते टैंक के पास फोटो खिंचवाकर प्रफुल्लित हुए। वहां से गंगा राजकीय संग्रहालय का अवलोकन किया।

शैक्षिक भ्रमण में वरिष्ठ अध्यापक डूंगर दान, अध्यापक अनिल यादव, शैलजा बिश्नोई, टीना चौधरी का श्रम नियोजित हुआ। विद्यालय में जूनियर विद्यार्थियों को शाला प्रभारी सरोजबाला मोदी के निर्देशन में कंप्यूटर शिक्षक विकास शर्मा द्वारा नशा मुक्ति की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई तथा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *