समाजसेवी, व्यवसायी कांग्रेस नेता श्रीलाल व्यास उर्फ श्री भा का आकस्मिक निधन

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

बीकानेर, 28 दिसंबर। बीकानेर के कपड़ा व्यवसायी, समाजसेवी बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास उर्फ श्री भा का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा देवी मोक्षधाम में किया गया जहां उनके पुत्र शैलेश ने मुखाग्नि दी। आज सुबह अपने बचपन के अजीज मित्र प्रेम व्यास की पत्नी के निधन पर अंत्येष्टि पर दोस्त के घर गए अपने दोस्त को गले लगाकर सांत्वना दे रहे थे तभी श्री भा को हृदयाघात हुआ वहा खड़े लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन उस से पहले ही उनका निधन हो गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

श्री भा के निधन की सूचना बीकानेर के हर वर्ग को शोकग्रस्त कर गई ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा और दूसरे सामाजिक राजनैतिक संगठनों व्यापारिक संगठनों और श्री भा को जानने वाला हर व्यक्ति इस खबर से स्तब्ध रह गया और शोकग्रस्त हो गया।श्रीलाल व्यास के निधन पर वरिष्ठ नेता डॉक्टर बुलाकिदास कल्ला, वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ सचिव साजिद सुलेमानी संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने गहरा शोक प्रकट किया।

pop ronak

श्रीलाल व्यास की अंत्येष्टि में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, संगठन महासचिव नितिन वत्सस, राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, प्रमुख व्यवसायी रमेशचंद्र अग्रवाल कालू बड़ी, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ.बिट्ठल बिस्सा, प्राचार्य विधि महाविद्यालय डॉक्टर अन्नत जोशी, पार्षद रमजान पार्षद दुलीचंद सेवग, पार्षद शिवकुमार रंगा, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, सेवादल प्रदेश संगठक कमल कल्ला महासचिव मनोज किराड, आनंद जोशी, मनीष पुरोहित धनसुख आचार्य, नितिन चढ़ा, कर्मचारीनेता जयगोपाल जोशी सहित शहर के व्यापारी बंधु, समाजसेवी, भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी और प्रमुखजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिन्होंने नम उसकोआंखों से श्रीलाल व्यास उर्फ श्री भा को अंतिम विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *