अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एक दिवसीय संगोष्टी का आयोजन किया गया

बीकानेर , 1 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वीकृत एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह, मकान संख्या 7-8, महादेव नगर, बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एक दिवसीय संगोष्टी का आयोजन किया गया है ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती चेतना चैधरी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम बीकानेर तथा संगाष्टी की अध्यक्षता लीलाधर पंवार, सयुंक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बीकानेर द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती हाजरा बानो, सदस्य बाल कल्याण समिति बीकानेर, राजेन्द्र जोशी कोषाध्यक्ष राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, सलीम भाटी पुर्व प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मुकेश मलिक समाजसेवी, मांगीलाल भद्रवाल अध्यक्ष कबीर विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति व ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई शामिल हुए व संस्था के सभी लाभार्थी एवं कार्मिक शामिल हुए।

mmtc
pop ronak

कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर प्रारम्भ हुआ। सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया एवं मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के लाभार्थीयों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी आगंतुको का अभिनन्दन करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी वृद्धजनों से आशिर्वाद व सहयोग का आहवान किया और मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में सभी लाभार्थियों को ससम्मान बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का संकल्प लिया।
योग्य लाभार्थियों के चयन , लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधायें, सेवाएं आदि पारदर्शिता के साथ सेवा कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया।
श्रीमती चेतना चैधरी द्वारा सभी वृद्धजनों के साथ समता, सम्मानता रखने की बात कहते हुए वृद्धजनों को समाज के जीवन का मुख्य आधार बताया। यदि हम अग्रीम पीढ़ी में नैतिक मुल्यों का अधिकतम समावेश करना चाहते है तो हमें समाज में वृद्धजनों को ससमान स्थान देना होगा।
सलीम भाटी द्वारा वृद्धजनों की सेवा पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ करने की बात कही और कहा की हर परिवार में एक बुजुर्ग होना चाहिए। राजेन्द्रजी जोशी द्वारा सभी वृद्धजनों को राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा जैसे चिकित्सा सुविधा, पेन्शन सुविधा आदि सुविधा के बारे में बताया। मांगीलाल भद्रवाल द्वारा सभी वृद्धजनों की उचित सेवा का संदेश देते हुए कहा की वृद्ध की सेवा ही ईश्वर की सेवा के समान है। जियााउर-रहमान चैहान ने कहा कि परिवार को मजबूत करने व सामाजिक नैतिकता की स्थापना में वृद्धजनों का योगदान अभुतपुर्व है ,अतः वृद्धजनों की सेवा द्वारा ही नैतिक मुल्यों की स्थापना की जा सकती है ।
लीलाधर पंवार , सयुंक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बीकानेर ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा ही नैतिक मुल्यों की स्थापना में सहयोगी होगी। उन्होंने कार्मिकों को साधुवाद देते हुए उनके किये जा रहे इस पुण्यात्मक कार्य को सराहाया ।
कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों को संस्थान अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के कार्मिकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का पूर्ण अवलोकन किया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *