ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर का समापन
कैम्प से निखर कर समाने आई प्रतिभाएं – रतन सिह
बीकानेर, 31 मई। राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वधान मे दो मैदानों मे चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया।
शिविर निर्देशक अफरोज खान ने बताया कि शिविर मे 14, 16, 19 वर्ष के क्रिकेट खिलाड़ियों ने जम कर क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि 15 दिनों तक चले इस शिविर मे कई नई क्रिकेट प्रतिभाऐं निखर कर समाने आई है। जिनको क्रिकेट खेलने के अवसर दिये जायेंगे।
प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि अन्तिम तीन दिन सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने जम कर नेट अभ्यास किया। सभी कोच ने क्रिकेट की बारिकियों का ज्ञान दिया एवं मैच जीतने के भी गूण बताये। शिविर प्रभारी अनिल सिडाना ने बताया कि धरणीधर खैल मैदान में भी महेन्द्र पुरोहित के निर्देशन में क्रिकेट प्रतिभाऐं समाने आई जिनको अभ्यास किक्रेट मैच खेलाए गये।
दोनों ही मैदानों में कोच राजैन्द्र झाम्ब, अनिल नायर, दिनेश बिशनोई, संजय कच्छावा , दिल कांत माचरा व धरणीधर में महेन्द्र पुरोहित, शरद जोशी, विकान्त आचार्य , गिरिराज पुरोहित, प्रकाश चुरा, राजकुमार जोशी व महिला कोच मे आशा ओझा, शिवानी ब्यास ने भी क्रिकेट कोचिंग दी।